
मंडी : उपायुक्त संदीप कदम (डीसी मंडी ) ने सभी प्रधानों व सचिवों से केंद्रीय परियोजनाओं का सही ढंग से संचालन करने को कहा, ताकि लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने मंडी विकास अभियान बारे पंचायतो के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सभी अपनी-अपनी पंचायतों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं तथा जो कार्य पंचायत या अन्य संगठनों द्वारा किए जा रहे हैं, उन सभी की जानकारी विभाग व अपनी पंचायत के सभी लोगों तक व्हाटसएप,फेसबुक या अन्य वेबसाइट के द्वारा लोगों तक पहुंचाई जाये | इसके द्वारा लिए फोटो व अन्य जानकारीका इस्तेमाल किया जा सकता है उन्होंने । उन्होंने आग्रह किया कि वे सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए वेबसाइट का प्रयोग करें।
लडभड़ोल.कॉम वेबसाइट भी इसी दिशा में काम कर रही है | हमारा किसी भी राजनितिक पार्टी से कोई लेना देना नही है | अगर कोई पंचायत अच्छा काम कर रही है तो हम उनकी सबके सामने तारीफ़ करेंगे और अगर कोई पंचायत विकास या अन्य कार्यों में बाधा डालेगी तो हम सबके सामने उन्हें लडभड़ोल के लोगों के सामने लाएंगे |
इंटरनेट स्वतंत्रता बेहद ज़रूरी है क्योंकि सिर्फ़ एक बटन दबाकर ही हम जानकारी कई लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं | इंटरनेट युग में दुनिया सिकुड़ गई है| लडभड़ोल में क्या हो रहा है ये हमें पता चल जाता है | हमें ये स्वीकार करना होगा कि इंटरनेट ऐसा माध्यम है जो हमें जोड़ता है और ये स्वतंत्र होना चाहिए क्योंकि बड़ी आबादी इसका इस्तेमाल करती है| यहाँ उम्र, जेंडर या धर्म का बंधन नहीं है|
आलोचना से हर किसी को दुख होता है| लेकिन अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सिर्फ इस आधार पर रोक नहीं लग सकती कि कोई असहज महसूस कर रहा है | इसमें कोई संदेह नहीं है कि आज दुनिया जिस सूचना व संचार के युग में बहुत कुछ हासिल करने की देहरी पर है, यदि उसमें देश के गरीबों और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को शामिल होने के लिए प्रेरित नहीं किया गया तो आने वाले समय में सूचना का पिछड़ापन उनके लिए त्रासद साबित होगा. इसलिए जरूरत है कि सूचना को मानवाधिकार बनाने जैसी मुहिम को उसके सार्थक अंजाम तक पहुंचाया जाए|
Post a Comment Using Facebook