
लडभड़ोल : एक बहुत ही दर्दनाक खबर है | जिला मंडी व कांगड़ा की सीमा बीड़ रोड स्थित मचकेहड (तीन पुलिया) के पास बाइक व टाटा सफारी की टक्कर में एक नोजवान युवक की माैत हो गई है । मृतक युवक की पहचान लडभड़ोल तहसील के खद्दर पंचायत के राहड़ गाँव के निवासी कपिल कुमार के रूप में हुई है ।
कपिल की उम्र लगभग 20 वर्ष थी | हमे खबर मिली है की कपिल का हाल ही में जिला बिलासपुर में हुई सेना भर्ती के दौरान भारतीय सेना में चयन हुआ था और अभी लिखित परीक्षा के लिए वह तैयारी कर रहा था| वह अपने कागज आदि तैयार करवाने के लिए जोगेंद्रनगर जा रहा था| रास्ते में ही ऐहजू के पास यह हादसा हो गया। उसकी बाइक गाड़ी के अगले टायर के नीचे आ गई थी|
हमारे पास हादसे कुछ तस्वीरे आयी है लेकिन वो तस्वीरे इतनी दर्दनाक है की हम आपको किसी भी हाल में वह तस्वीरे आपको नही दिखा सकते|| दुःख की इस घड़ी में हमारी सवेंदना कपिल के परिवार के साथ है |
Post a Comment Using Facebook