22 October 2015

मुनिरका ने सिकंदरधार को 2-1 से हराकर अपने नाम की वॉलबॉल प्रतियोगिता

दिल्ली : हिम युवा जन कल्याण सगंठन के सौजन्य से दिल्ली के शादीपुर में सिर्फ हिमाचलियों के लिए आयोजित की गयी एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब मुनिरका ने सिकंदरधार (जोगिंद्रनगर) को 2-1 से हराकर अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में लडभड़ोल की कई टीमो ने भी भाग लिया लेकिन कोई भी टीम कोई खास असर नही दिखा पायी और सभी टीमें शुरुआती मैचों में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयीं |

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्यतिथि के रूप में कथोन पंचायत के फगला निवासी ठाकुर राजिंदर सिंह बरवाल (C.G.M Dwarikesh Suger Limited ) और कन्हारग गाँव से गाँधी राणा शामिल हुए | ठाकुर राजिंदर सिंह बरवाल ने इस मौके पर उन्होंने हिम युवा जन कल्याण सगंठन के उत्थान के लिए 21 हजार रुपये अपनी ओर से भेंट किए |

समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे कथोन निवासी व Genex Logistic LMT के सीईओ मान सिंह जसवाल ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21 हजार रूपए व उप-विजेता टीम को 11 हज़ार रूपए का इनाम दिया गया| प्रतियोगिता में कुल 22 टीमें सम्मिलित हुई, जिनमें मुनिरका व सिकंदरधार के मध्य फाइनल मैच खेला गया। मैच बहुत रोमांचकारी रहा। मैच को देखने लगभग 15 सौ खेलप्रेमी मौजूद रहे। हिम युवा जन कल्याण सगंठन की तरफ हिमाचली धाम भी बनाई गयी थी | मैच देखने पहुंचे सभी दर्शकों व खिलाडियों ने धाम का आनंद उठाया |

आयोजन को सफल बनाने में हिम युवा जन कल्याण सगंठन के प्रधान सतबीर ठाकुर, उप-प्रधान रवि राणा, कोषाध्यक्ष करण बरवाल व सचिव अमित बरवाल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Posted by Binu Rangra (माकन )
+919915427092


विजेता टीम ट्रॉफी के साथ
उदघाटन समारोह
उदघाटन समारोह करते हुए मुख्यतिथि
ट्रॉफी के साथ खिलाडी
हिम युवा जन कल्याण सगंठन
मुख्यतिथि राजिंदर सिंह बरवाल के साथ संग़ठन के उप-प्रधान रवि राणा




loading...
Post a Comment Using Facebook