22 October 2015

भराड़पट्ट के युवा खिलाडियों ने मेजबान ऊटपुर को हराकर जीती वॉलीबॉल प्रतियोगिता

लडभड़ोल : रविवार को लडभड़ोल के ऊटपुर में हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भराड़पट्ट ने मेजबान ऊटपुर को 3-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली | 5 सेट तक चले फाइनल मुकाबले के पांचवे व अंतिम सेट में भराड़पट्ट ने 25 - 22 से हराकर रोमांचक जीत हासिल की | भराड़पट्ट टीम को ट्रॉफी के साथ 3100/ रुपये इनाम में दिए गए |

इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया| जिसमे जोगिन्दरनगर,कुटला, भ्रां, भराड़पट्ट,बनांदर व मेजबान ऊटपुर सहित कई अन्य टीमें भी शामिल हुई | पिछली ट्रॉफी की विजेता कुटला टीम इस बार यह ख़िताब जीतने से चूक गयी| कुटला टीम सेमीफाइनल मुकाबले में ऊटपुर से हारकर इस प्रतियोगिता से बाहर हो गयी थी |

इस प्रतियोगिता से पहले ऊटपुर टीम से काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं | लेकिन ऊटपुर टीम ने अपना खराब प्रदर्शन जारी रखते हुए फिर से कोई कमाल नही दिखाया | बहरहाल ऊटपुर के खिलाड़ियों ने फाइनल में शानदार खेल दिखाया तथा लोगों ने इस रोमांचक मैच का पूरा मज़ा लिया | लेकिन शानदार प्रदर्शन के बावजूत ऊटपुर टीम को फिर से अपने ही मैदान पर हार का सामना करना पड़ा |

बता दे की ऊटपुर टीम की इसी साल अपने ही होम ग्रॉउंड पर यह लगातार दूसरीं हार है | मार्च में हुई प्रतियोगिता में भी ऊटपुर टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था | तब 200 साल के इतिहास में पहली बार ऊटपुर की अपने होम ग्राउंड पर हार हुई थी |

दूसरी तरफ ऊटपुर की वरुण और रजत स्टारर टीम अपना खाता भी नही खोल पायी और दोनों टीमो को पहले ही मैच में हार का सामना करके बाहर होना पड़ा | ऊटपुर की अन्य टीमों के कप्तान वरुण और रजत ज़रा भी फॉर्म में नही दिखे |

वही ऊटपुर वॉलीबॉल असोसिएशन के अध्यक्ष श्री शक्तिमान ने ऊटपुर टीम को इस हार पर खिलाडियों को जमकर फटकार लगाई | उन्होंने कहा की खिलाडियों की खेलने के लिए पूरी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गयी है | बावजूत इसके ट्रॉफी न जितना बेहद शर्मनाक व निंदनीय है |

श्री शक्तिमान ने इस हार की जाँच करने के लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है | यह कमेटी 15 दिन के अंदर श्री शक्तिमान की अपनी रिपोर्ट सौंपेगी | वही इस हार के बाद कुछ खिलाड़ियों पर गाज गिरना तय है | जिन्हें भविष्य में होने वाली खेलों से बाहर किया जा सकता है |

भराड़पट्ट के युवा खिलाडियों द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया | जीत के बाद भराड़पट्ट के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया | कुछ खिलाड़ियों के मस्ती करते हुए फोटो भी फेसबुक पर अपलोड हुए है | ऊटपुर वॉलीबॉल असोसिएशन के अध्यक्ष श्री शक्तिमान ने ऊटपुर में पधारने के लिए सभी टीमों का धन्यवाद किया गया जिनकी वजह से इस शानदार ट्रॉफी का आयोजन किया जा सका|

DISCLAIMER: वॉलीबॉल प्रतियोगिता की इस खबर को सिर्फ मनोरंजन के लिए हल्के-फुल्के अंदाज में लिखा गया है। इसे लिखने का मकसद किसी की छवि या भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। उम्मीद है इसे इसी रूप में पढ़ा जाएगा।





loading...
Post a Comment Using Facebook