
लडभड़ोल : विधायक ठाकुर गुलाब ¨सिंह ने शनिवार को ग्राम पंचायत खुड्डी व उपरीधार का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि खुड्डी पंचायत आज सारी सुविधाओं से पूर्ण है।
रोपड़ी-खुड्डी-खजूर-कोलंग-त्रैंबली सड़क नाबार्ड के तहत सात करोड़ पचास लाख से बनकर तैयार होने वाली है। पूर्व सरकार के समय में पारित हुई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत खद्दर-खुड्डी सड़क पक्की हो रही है। सड़क 2011 से निर्माणाधीन है।
मंडल महामंत्री अजय सकलानी ने बताया कि विधायक ने अपने दौरे के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना तथा शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान उपरीधार पंचायत में पेयजल योजना को पूरा करने तथा हैंडपंप लगाने के लिए आइपीएच विभाग को आदेश दिए।
इस अवसर पर संजीव शर्मा, प्रधान दुनी चंद, कैप्टन राजमल, विजय कुमार, दलीप सिंह , श्यामा कुमार, प्रधान कृष्णा देवी, खेम सिंह आदि मौजूद रहे।
Posted By Amit Barwal (ऊटपुर )
मोबाइल +918146121718
Post a Comment Using Facebook