22 October 2015

"सर्जिकल स्ट्राइक" की दूसरी सालगिरह पर लडभड़ोल क्षेत्र के कई स्कूलों में मनाया गया जश्न

लडभड़ोल : 29 सितम्बर को 2 वर्ष पहले भारत की तरफ से पाकिस्तानी अातंकवाद के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक को आज पूरा देश उत्सव के तौर पर मना रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ को लडभड़ोल क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों ने भी हर्षोउल्लास के साथ मनाया।

लडभड़ोल क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेहड़ में शनिवार को स्कूल के प्रांगण में सर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीत व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर स्थानीय पूर्व सैनिक सूबेदार गोपाल सिंह और हवलदार निहाल सिंह ने विद्यार्थियों को सेना के महत्व व सर्जिकल स्ट्राइक के महत्व के बारे में बताया।

कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीराम ने इस अवसर पर बच्चों को रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए तथा सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता पर सेना को बधाई दी। उन्होंने देश की सरहदों को सुरक्षित करने के लिए सेना का धन्यवाद भी किया।

वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभडोल में सर्जिकल स्ट्राइक दिवस दो दिन अत्यंत आकर्षक ढंग व गरिमामय वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम 28 सितंबर को प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल जो कि स्वयं सेवानिवृत्त सैनिक हैं, ने सैनिकों व सेना के बारे में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत की। सैनिकों के कार्यों, कर्तव्यों तथा कुर्बानियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया तथा विद्यार्थियों के साथ सेना के संबंध में वार्तालाप की गई।

एक्स एस एम गोविंद राम ने विस्तार से सैन्य बलों के शौर्य और आपदाओं के दौरान उनके द्वारा किए जाने वाले राहत अभियानों, बचाव कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी तीनों सेनाऐं हरपल, हरदम हमारी हिफाजत के लिए तैयार रहती है। 29 सितंबर 2018 को सर्जिकल सट्राईक पर आधारित लघु फिल्म ,वृत्त चित्र समस्त विद्यार्थियों को टीवी पर दिखाये गये । एन.सी.सी. कैडेट्स के द्वारा विशेष परेड का आयोजन इस अवसर पर किया गया। अधिकारियों के द्वारा कैडेट्स को एन.सी.सी.की भूमिका के बारे में बताया गया।


देश्बक्ति गीत प्रस्तुत करती हुई छात्राएं

लडभड़ोल में रैली निकालते हुए कैडेट्स




loading...
Post a Comment Using Facebook