22 October 2015

खुलते ही दोबारा बंद हुआ लडभड़ोल -कांडापतन मार्ग, एक दिन भी नहीं रहा चालू

लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में एक बार फिर से भारी बारिश ने तबाही मचाई दी है। बैजनाथ-कांडापतन स्टेट मार्ग में कोठी के पास लैंडस्लाइड की वजह से यह प्रमुख मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। गौरतलब है कि यह मार्ग पिछले 15 दिनों से बंद था और इसे बुधवार को ही बहाल किया गया था, लेकिन गुरुवार को फिर से लैंडस्लाइड होने से मार्ग छोटे-बड़े वाहनों के लिए बंद हो गया।

इस घटना से कर्मचारियों, राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एचआरटीसी की बैजनाथ-परमाणु, बैजनाथ-शिमला, और चंडीगढ़ परिवहन की बैजनाथ-चंडीगढ़ बसें इस मार्ग पर फंसी हुई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एकमात्र मार्ग है, जो दिन-रात इस्तेमाल होता है, और इसके अवरुद्ध होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

लोगों ने लोक निर्माण विभाग (PWD) पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा इस मार्ग की उचित देखरेख नहीं की जा रही है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि विभाग जल्द से जल्द इस मार्ग को फिर से बहाल करे ताकि आवागमन सुचारू हो सके।





loading...
Post a Comment Using Facebook