22 October 2015

बरसात में लडभड़ोल की कई पेयजल स्कीमें क्षतिग्रस्त, बूंद-बूंद पानी को तरसी कई पंचायतें

लडभड़ोल : तहसील लडभड़ोल क्षेत्र की कई पंचायतों के बासिंदे छिले कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, आलम यह है कि लोग पानी की बूंद-बूंद से तरस रहे हैं। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाग के उप प्रधान राजीव खान ने बताया कि पांच पंचायतों में पिछले पांच-छह दिनों से पेय जल आपूर्ति पूरी तरह से ठप होने के कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और अपनी व अपने पशुओं की प्यास बुझाने के लिये दूरदराज के जल स्त्रोतों के चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

उन्होने बताया कि बाग पंचायत सहित क्षेत्र की मतेहड़-पंडोल, रोपड़ी के लगभग सारे गांव गोलवां के कुछ एक गांव व पीहड़-बेढ़लू पंचायत के गांव बसालन के बासिंदे पिछले कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं मतेहड़ पंचायत के वार्ड लाहला की वार्ड सदस्या वीना कुमारी ने बताया कि पंचायत के गावों में पिछले पांच-छहद दिनों से पेय जल आपूर्ति बाधित होने की वजह से ग्रामीणों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है, और दूरदराज के पेय जल स्त्रोतों से ही पानी लाकर लोग अपनी व अपने पशुओं की प्यास बुझा रहे हैं।

बाग पंचायत के उप प्रधान राजीव खान, मतेहड़ के वार्ड लाहला की वार्डपंच सदस्या वीना कुमारी सहित पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने सिंचाई एवंज न स्वास्थ्य विभाग से पेय जल आपूर्ति को शीघ्र बहाल करने की गुहार लगाई है ताकि लोगों को पानी के लिये इधर उधर ना भटकना पड़े। उधर सिंचाई एवंज न स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमर सिंह चौधरी ने माना कि पिछले कई दिनों से उक्त पंचायतों के विभिन्न गावों में पेय जल आपूर्ति नही हो पा रही है, उक्त गावों को बैजनाथ के उतराला स्कीम सं पेय जल आपूर्ति की जरती है।

चौधरी ने बताया कि हाल ही में कुछ ही दिन पहले प्रदेश भर में हुई भारी बारिस के कारण स्कीम बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। उन्हाने बताया कि स्कीम की करीब आठ किलोमीटर लम्बी पाईप लाईन शिल्ट आने के कारण चोक हो गई है और करीब एक किलोमीटर एरिये की पाईप लाईन जो कि पानी के तेज बहाव में बह गई है। उन्हाने बताया कि लोगों को पानी की समस्या ना हो इसके लिये चोक हुई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई पाईप लाईन का मरम्मत कार्य विभाग द्वारा पूरे जोरशोर से किया जा रहा है, बाधित हुई पेय जल आपूर्ति को शीघ्र ही बहाल कर दिया जाएगा। कनिष्ठ अभियंता अमर सिंह चौधरी ने बताया कि हाल ही में कुछ दिन पहले हुई भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई इस स्कीम में लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।





loading...
Post a Comment Using Facebook