22 October 2015

सावधान : लडभड़ोल बाजार में पागल कुत्ते का आतंक, 5 घंटे में एक के बाद एक 8 लोगों को काटा

लडभड़ोल : प्रशासन द्वारा कुत्तों की जनसंख्या रोकने और इनके आतंक से लोगों को बचाने के सारे दाव बेकार साबित हो रहे हैं। लडभड़ोल में बुधवार को एक पागल कुत्ते ने जमकर उत्पात मचाया। कुत्ते ने एक के बाद एक 9 लोगों को काट लिया। अचानक हुई इस घटना से लोगों में दहशत है।

लडभड़ोल.कॉम को मिली जानकारी के अनुसार लड़भड़ोल बाज़ार में उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक पागल कुत्ते ने लोगों को काटना शुरू कर दिया l यह कुत्ता तेजी से बाज़ार में दौड़ता हुआ आया और जो सामने आया उसे ही इसने अपना शिकार बना दिया l इस कुत्ते ने स्थानीय लोगों के साथ कॉलेज व स्कूली बच्चों को अपना निशाना बनाया।

घटना के वक्त स्कूलों में छुट्टी का समय था l जिसके कारण सभी अभिवावक भयभीत हो उठे और हर कोई बच्चों की सुरक्षा बारे चिंतित हो गया l स्कूलों को इस बावत सूचित किया गया और छुट्टी पर अभिवावकों और अध्यापकों की मदद से बच्चों को बाज़ार से सुरक्षित बाहर निकाला गया l घायलों में महाविद्यालय की छात्रा नेन्सी 18 वर्ष गाँव जानू , अजय कुमार 19 वर्ष गाँव पपलोटू , अंशुल 12 वर्ष गाँव गागल, गुलशन कुमार 20 वर्ष गाँव चकरोड, गायत्री देवी 60 वर्ष गाँव जम्थला, सोम देवी 66 वर्ष गाँव सिमस, रवि कुमार 32 वर्ष, स्थानीय ग्राम पंचायत चोकीदार लड़भड़ोल राज कुमार 42 वर्ष, रणवीर सिंह 39 वर्ष गाँव बनान्दर शामिल हैं l

इन सभी को लड़भड़ोल अस्पताल में लाया गया और वहां उपस्थित डॉ मनीषा ने इन्हें प्राथमिक उपचार दे कर घर भेज दिया l स्थानीय लोगों व व्यापार मंडल प्रधान रणवीर सिंह ठाकुर ने कहा की लड़भड़ोल ने आवारा कुत्तों, गायों, बंदरो, ने लोगो का जीना हराम कर रखा है l उन्होंने प्रशासन से अपील की है की वह लोगों को इस समस्या से निजात दिलाएं l





loading...
Post a Comment Using Facebook