22 October 2015

एकमात्र सड़क बंद होने से मुख्यालय से कटी ग्राम पंचायत ऊटपुर, सप्ताह से स्कूल नहीं गए बच्चे

लडभड़ोल : पिछले कई दिनों से हो रही बरसात के कारण जन जीवन काफी प्रभावित हो गया है। भारी बारिश के कारण लडभड़ोल- ऊटपुर सड़क मार्ग पिछले 1 सप्ताह से बंद है। सड़क बंद होने के कारण सांढा, ऊटपुर, भ्रां, घटौड़,लंघा आदि गाँवों के लोगों को कई किलो मीटर पैदल चलकर अपने गंतव्यों तक पहुंचना पड़ रहा है।

छोटे बच्चे पिछले एक सप्ताह से स्कूल नहीं जा पा रहे है। क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी ठप पड़ी हुई है। पिछले 10 दिनों में कोई भी सरकारी या निजी बस इन गांवों में नहीं पहुंची है। पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से लडभड़ोल- ऊटपुर सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े ल्हासे आ गए थे तथा कई जगह से रोड बह गया था जिससे इस मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई। जिन्हें खोलने में विभाग को समय लग रहा है।

दरअसल, बरसात के कारण इस सड़क को भारी नुकसान हुआ है। लडभड़ोल-ऊटपुर सड़क पर जगह-जगह डेंजर जोन निकल आये हैं। तैंन के पास गिरे ल्हासे से लगातार मलबा गिर रहा है जिसे हटाने में विभाग की मशीन लगी हुई है लेकिन जरा सी बारिश होने पर फिर से मलबा सड़क पर आ जाता है। सड़क बंद होने से ग्रामीण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्यार चंद ने बताया की विभाग की मशीन रोजाना मलबा उठा रही है। बारिश होने पर मलबा फिर से सड़क पर गिर जाता है जिसे सुबह होते ही हटा दिया जाता है। विभाग ने इस सड़क की मरम्मत कर दी है तथा गाड़ियों को गुज़रने के लिए सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है।





loading...
Post a Comment Using Facebook