लडभड़ोल: तहसील लडभड़ोल क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बुधवार को ईद-उल जुहा (बकरा ईद) का त्योहार धूमधाम व हर्शोउल्लास के साथ मनाया। ईद-उल जुहा के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने क्षेत्र के गांव बलोटू में स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की।
बकरा ईद की नमाज में गांव बलोटू, बीरू, समोड़ व कुम्हारनू के अलावा क्षेत्र में मेहनत मजदूरी करने आए बाहरी राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर आदि के दर्जनों मुस्लिम लोगों ने हिस्सा लिया और ईद की नमाज अदा की तथा देश व प्रदेश में अमन चैन बना रहने की अलाह से दुआएं मागीं।
मस्जिद के मोलवी साहिद हशन ने ईद की नमाज अदा करवाई और समुदाय के लोगों को त्योहार की मुबारिकबाद दी। मोलवी ने कहा कि इस त्योहार का मुस्लिम समुदाय में खास महत्व है। ईद-उल जुहा का त्योहार आपसी भाई चारे का प्रतीक है, और सभी धर्मो के लोगों को मिल जुल कर रहने का संदेश देता है।
मुस्लिम भाईयों ने मस्जिद में ईद-उल जुहा की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले मिल कर त्योहार की मुबारिकबाद (बधाई) दी। मुस्लिम समुदाय के महमुद अहमद, मुस्लिम, रजीद खांन, उमर दराज खांन, इश्माईल खान, गफूर खांन, इमरान खांन, अमीर खांन, राझंा खांन, नियाज खांन, बसीर खांन, फरीद खांन, नासिर हशन, लतीफ खान, कालू खांन आदि ने बताया कि बकार ईद अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में उत्साह जैसी माहौल देखा गया।
इस खुशी के मौके पर जहां लोगों ने एक दूसरे के गले मिल कर त्योहार की बधाई दी वहीं आपस में मिल जुल कर रहने का वादा भी किया।
ईद-उल जुहा (बकरा ईद) का त्योहार अवसर पर गले मिलकर ईद की मुबारिकबाद देते बच्चे।
Post a Comment Using Facebook