22 October 2015

एकजुट होकर युवक बने "युवा शक्ति लडभड़ोल", पहले कार्यक्रम में ही प्रकाश राणा होंगे शामिल

लडभड़ोल : हमारे देश के विकास में आज के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। देश की युवा शक्ति समाज की रीढ़ है। हमारे युवा ही समाज और देश को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवाओ के हाथ में ही देश के बदलाव का जिम्मा होता है यदि वह चाहे तो देश को बदल सकते है हर एक्टिविटी में वह अपना योगदान देते है और देश को उन्नति की ओर अग्रसर करते है।

मंगलवार को लडभड़ोल क्षेत्र के युवाओं द्वारा युवा शक्ति लडभड़ोल इकाई का गठन किया गया। इस युवा शक्ति इकाई में लडभड़ोल क्षेत्र के हर गांव से कुछ युवकों को शामिल किया गया है। लडभड़ोल में आयोजित की गयी इस बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष लविंदर सिंह व उपाध्यक्ष रवीन कुमार द्वारा की गयी। बैठक के बाद युवा शक्ति लडभड़ोल के सैकड़ों सदस्यों ने लडभड़ोल बाजार में झंडे लेकर रैली निकाली व युवा शक्ति जिंदाबाद के नारे लगाए। रैली के दौरान पूरा लडभड़ोल बाजार नारों से गूंज उठा।

युवा शक्ति के अध्यक्ष लविंदर सिंह व रवीन कुमार ने बताया की आज के समय में ऐसे कई युवा है जो देश की तरक्की में अपना अहम योगदान दे रहे है लेकिन कुछ युवाओ से यह कार्य पूर्ण नहीं होगा जब तक देश के सभी युवा एकजुट नहीं हो जाते है तब तक ” मेरा भारत महान ” इस पंक्ति को सार्थक नहीं किया जा सकता है।

युवा शक्ति लडभड़ोल द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लडभड़ोल के पास स्थित बनांदर गाँव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा बतौर मुख्यतिथि शामिल होंगे। युवा शक्ति के सदस्यों ने बताया की इकाई के गठन के बाद यह पहला बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमें विधायक तिरंगे की सलामी लेंगे। सदस्यों ने लडभड़ोल क्षेत्र के लोगों से इस कार्य्रकम में पहुंचने की अपील की है ताकि इसे सफल बनाया जा सके। युवा शक्ति द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है।


1
2
3
4
5
6




loading...
Post a Comment Using Facebook