लडभड़ोल : लडभड़ोल जोन की अंडर-19 छात्रों की खण्ड स्तरीय खेलो का आगाज़ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़पट्ट में हुआ है। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के लिए मुख्यतिथि के रूप में स्कूल से सेवानिवृत हुई प्रधानाचार्य सुश्री सीमा कौल ने शिरकत की। मुख्यतिथि का स्कूल पहुँचने पर स्टाफ द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया।
प्रधानाचार्य द्वारा मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।। अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि सुश्री, सीमा कौल ने छात्र जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा छात्रों से खेलों को खेल भावना से खेलने का आहवान किया । उन्होने पाठशाला के विकास के लिए अपनी निधि से 10000/- रूपये दियें । इस अवसर पर मुख्या अतिथि ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली । इस मोैके पर क्षेत्र के जनता, गणमान्य व्यक्ति व स्कूल स्टाफ उपस्थित था ।
इस खेल प्रतियोगिता में लडभड़ोल तहसील के 12 स्कूलों के 200 खिलाडी दमखम दिखाएंगे |प्रतियोगिता में वालीबाल, कबड्डी, खो-खो व बैडमिंटन की स्पर्धाएं आयोजित होंगी। पहले दिन खेले गए वॉलीबाल के मुकाबलों में ऊटपुर ने पंजालग व तुलाह ने पंडोल को हराकर अगले दौर में प्रवेश पा लिया। बैडमिंटन में भराड़पट्ट ने भगेहड़ को व पंडोल ने गोलवां को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
मुख्यतिथि को सम्मानित करते हुए
मार्च पास्ट में भाग लेते हुए खिलाड़ी
कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न स्कूलों के छात्र
पहले दिन खेले जा रहे मैच का दृश्य
रंगारंग कार्यक्रम पेश करती हुई छात्राएं
दीप प्रवज्जलित करती हुई मुख्यतिथि
मुख्यतिथि का स्वागत करते हुए स्कूल स्टाफ के सदस्य
Post a Comment Using Facebook