22 October 2015

सिमस गांव में नेवलों का आंतक जारी, इस बार दसवीं की छात्रा पर दो बार किया हमला

लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र के सिमस गांव के लोग आजकल एक नेवले के काटे जाने के आतंक के साये में जीने को मजबूर हैं। पिछले 3 हफ्तों में इस नेवले ने कई लोगों पर हमला करके बुरी तरह काट खाया है। क्यास लगाया जा रहा है कि यह नेवला रैबीज से ग्रस्त है। रेबीज़ से ग्रस्त होने के कारण इसके पागल होने का अंदेशा है।

लडभड़ोल.कॉम को मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 7 बजे सिमस गांव में एक नेवले ने दसवीं कक्षा की छात्रा को काटकर घायल कर दिया। कामना कुमारी पुत्री कालिदास आंगन में सुबह साफ सफाई कर रही थी तभी एक नेवला उस पर झपटने लगा और उनके पैर में दन्त गड़ा दिए । छात्रा के शोर मचाने पर परिजन इक्क्ठा हुए और उन्होंने छात्रा को नेवले के चंगुल से छात्रा को छुड़ाया।

उसके बाद जब छात्रा अपने भाई के साथ छात्रा सुबह साढ़े 8 बजे स्कूल जा रही तभी फिर से नेवले ने दोनों भाई बहन पर हमला कर दिया। हालाँकि इस बार नेवला इस हमले में कामयाब नहीं हो सका और उन्होंने नेवले को भगा दिया। इस बाद परिजनों द्वारा छात्रा को स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र लडभड़ोल लाया गया जहाँ मौजूद डॉक्टर मनीषा ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया की पिछले कुछ दिनों में नेवले द्वारा कई लोगों काटकर घायल किया जा चुका है। लोगों ने बताया की एक नेवले को लोगों द्वारा मार दिया गया है लेकिन अब एक और नेवले के पागल होने का अंदेशा है। लोगों ने विभाग से इन पागल हुए नेवलों को पकड़ने की गुहार लगाई है।





loading...
Post a Comment Using Facebook