मंडी : जिला मंडी के करसोग उपमंडल के महोग में हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक यात्री के मरने की सूचना है जबकि 35 यात्री घायल हो गए। यह बस महोग से नाही जा रही थी।
महोग पंचायत के प्रधान रूप लाल ठाकुर ने बताया एक की मौके पर ही मौत हो गई। जब की 4 गम्भीर घायल है। जिन्हें करसोग चिकित्सालय भेजा गया है। बस में यात्रा कर रहे केशव राम ने बताया बस में सवारियां अंदर व् छत पर खचाखच भरे थे। बस पलटते ही छत पर बैठी सवारियां छिड़क कर इधर उधर गिरे और चोटे आई।
बताया जा रहा है की करसोग के विधायक ने शगाहर सड़क पर बस को आज ही हरी झण्डी दिखा कर जनता के लिए समर्पित किया। जब बस वापिस आ रही थी तो लोग नागिधार नामक स्थान में जहाँ आज मेला भी चला है , विधायक की जनसभा में शामिल होने जा रहे थे और हादसा हुआ। दुर्घटना की सुचना मिलते ही आनी से नायब तहसील दार जगदीश चन्द , एस एच ओ भूप सिंह मौके पर पहुँचे
कुछ दिनों में ही जिला मंडी में यह दूसरा बस हादसा है। इससे पहले मंडी के गलूं के पास भी एक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है, जिसमें 12 यात्री मारे गए थे।
News Posted By Amit Barwal (ऊटपुर )
22 October 2015
करसोग में उद्घाटन के दिन ही गिरी HRTC की बस, हादसे में 1 की मौत व 35 घायल
loading...
Post a Comment Using Facebook