22 October 2015

दसवीं के नतीजों में छाए हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल व रा. व. मा. पा. लडभड़ोल के छात्र

लडभड़ोल : हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल लडभड़ोल का दसवीं कक्षा का परिणाम सराहनीय रहा। स्कूल के छात्र निशांत मेहता ने 700 में से 660 अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान, निधि शर्मा ने 657 अंक लेकर दूसरा व 656 अंक प्राप्त कर अक्षिता राणा ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी है। मेधावी विद्यार्थियों को शनिवार को मेडल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीँ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल का दसवीं कक्षा का परिणाम भी बेहतर रहा है। स्कूल के 25 विद्यार्थियों ने हिंदी विषय में बेहतर अंक प्राप्त कर मेरिट में जगह बनाई है। प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल व भाषा अध्यापक गुलशन कुमार ने इसके लिए बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है।

नोट : यह फोटो पुरानी है तथा हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल के फेसबुक पेज से ली गई है |

Posted By Amit Barwal (ऊटपुर )





loading...
Post a Comment Using Facebook