लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील की खुड्डी व कोलंग पंचायत में सुबह 9 व शाम को 4 बस सुविधा न होने से लोगों व विद्यार्थियों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है | विद्यार्थियों को स्कूल जाने के लिए निजी वाहनों का उपयोग करना पड़ रहा है जिससे उनकी जेब अच्छी खासी ढीली हो रही है |
वहीँ लोगों को भी लडभड़ोल या जोगिन्दरनगर जाने के लिए भी निजी गाड़ियों का सहारा लेना पड़ता है जिसमें हर समय क्षमता से अधिक सवारिया बैठी होती है |
बस सुविधा न होने से गाडी चालक भी सवारियों से दोगुना किराया वसूल करते है |
इस बारे में विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ने परिवहन मंत्री जीएस बाली को पत्र लिखा है।
विधायक ने मांग की है कि ग्राम पंचायत कोलंग व खुड्डी पंचायत के विद्यार्थियों को बस सुविधा ने मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने उपरोक्त गांव में सुबह दस बजे व शाम चार बजे के लिए एक अतिरिक्त बस चलाने की मांग की है जिससे लोगों व विद्यार्थियों को सुविधा हो सके|
Posted By Amit Barwal (ऊटपुर )
22 October 2015
खुड्डी व कोलंग पंचायत में सुबह दस व शाम को चार बजे बस सुविधा न होने से लोग परेशान
loading...
Post a Comment Using Facebook