22 October 2015

सांढापतन पेयजल योजना को लेकर आईपीएच व बिजली विभाग में टकराव, पढ़िए पूरा मामला

लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील की ऊटपुर पंचायत के सांढापतन गांव में उठाऊ पेयजल योजना की बार-बार खराब हो रही मशीनरी आईपीएच व विद्युत् विभाग आमने सामने आ गए है। दोनों ही विभाग एक-दूसरे पर योजना में लगी मशीनरी की खराबी पर एक दूसरे को कसूरवार ठहरा रहें है। एक तरफ विद्युत् विभाग बिजली की आपूर्ति को सही करार दे रहा है तो वहीं आईपीएच विभाग लो वोल्टेज को बार-बार मशीनरी को खराब होने का कारण बता रहा है।


आईपीएच विभाग का कहना है की बिजली की केबल की दुरी की वजह से इस योजना में लगी मशीनरी खराब हो रही है। वहीं बिजली विभाग के एक्सईएन वी आर राणा ने साफ किया है की आईपीएच विभाग अपनी सारी मशीने ठीक ढंग से फिर करवाए। सांढापतन के पंप हाउस तक विद्युत् आपूर्ति बिलकुल सही है। फिर भी अगर आईपीएच विभाग को दिक्क्त है तो पंप हाउस तक बिजली के पोल लगा दिए जायेंगे।

इस समस्या के समाधान के लिए जोगिंदरनगर जन विकास सभा के प्रधान राजेंद्र सिंह चौहान व लडभड़ोल युवा कांग्रेस विवेक जसवाल ने भी एक्सईएन से मुलाकात की है। एक्सईएन वी आर राणा ने हाल में पंप हाउस का दौरा किया था। उनके इस दौरे के दौरान राजेंद्र चौहान भी मौजूद रहे। राजेंद्र चौहान ने बताया की वह स्थानीय लोगों की समस्याओं को समय-समय पर अधिकारियों के समक्ष उठाते रहे है और वह इन समस्याओं को सुलझाने में सफल भी साबित हो रहें है। इस मौके पर स्थानीय निवासी खेम चंद, महेंद्र सिंह सहित राजेंद्र चौहान व अन्य लोग मौजूद रहे।





loading...
Post a Comment Using Facebook