22 October 2015

GSSS ऊटपुर में छात्रों को अस्थमा के कारणों, लक्ष्ण और बचाव के बारे में दी जानकारी

लडभड़ोल : लडभड़ोल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर में प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य निर्देशन का प्रोग्राम आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हेल्थ मिनिस्टर संजय शर्मा द्वारा बच्चों को अस्थमा की बीमारी के बारे में अवगत करवाया गया। अस्थमा की बीमारी क्या है, यह कैसे फैलती है और इसके लक्षण क्या है तथा इसका उपचार क्या है इसके बारे में बड़ी बारीकी से जानकारी दी।

उन्होंने अस्थमा के लक्षण बताते हुए कहा कि जुकाम, खांसी, सांस फूलना और पसली चलना अस्थमा के प्रमुख लक्षण होते है । उन्होंने अस्थमा इलाज के लिये इन्हेलर की आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कि पढ़े लिखे लोग भी अस्थमा के इलाज में इन्हेलर लेने से परहेज करते है जबकि दवाईयों से कहीं बेहतर इन्हेलर होता है । अस्सी प्रतिशत लोग अस्थमा में दवाईयों का सेवन करते है जो कि बाद की स्थिति में प्रयोग करनी चाहिए । अस्थमा एक लाइलाज बीमारी है ये अन्धविश्वास समाप्त होना चाहिए ।







loading...
Post a Comment Using Facebook