लडभड़ोल : स्मार्ट फोन खरीदने के बाद यदि कोरियर से मिले बॉक्स में आपको फोन की जगह एक मूर्ति मिले तो शायद आपके भी होश उड़ जाएंगे। लडभड़ोल क्षेत्र के एक युवक को सस्ता सैमसंग फ़ोन बेचने के नाम पर एक ऑनलाइन कंपनी द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। यह वाकिया लडभड़ोल क्षेत्र के पंडोल-मतेहड पंचायत के कालाअम्ब गांव में रहने वाले अशोक के साथ हुआ है।
अशोक ने लडभड़ोल पुलिस चौकी को दी शिकायत में बताया कि उनके मोबाइल पर बीते 14 फरवरी को सुबह सवा ग्यारह बजे एक कॉल आयी जिसमे बताया गया की आपकी लोटरी लगी है जिसके तहत 14000 रूपए की कीमत का सैमसंग फ़ोन सिर्फ 4 हज़ार रूपए में देने की बात कही। उन्हें वताया गया की फ़ोन को कोरियर के माध्यम से भेजा जायेगा तथा भुगतान भी डिलीवरी के बाद करना होगा। अशोक कुमार ने इस ऑफर को स्वीकार करते हुए अपना पता कम्पनी को दे दिया।
पीड़ित युवक गांव में दुकान चलाता है। 20 फरवरी को डाकिए के माध्यम से करियर अशोक के पास पहुंचा। कोरियर खोलते उनके होश उड़ गए। डाकिये के सामने जब खोला गया तो पैकिंग में मोबाइल के साथ दी जाने वाली कोई भी एसेसिरीज नहीं थी। उसमे सिर्फ कुछ मुर्तिया निकली। ऑनलाइन ठगी का शिकार होने की जानकारी होते ही उनके होश उड़ गए।
पीड़ित अशोक ने डाक शुल्क के रूप में 4 हजार रूपए डाकिये को दे दिए। अशोक ने अब पत्र द्वारा पुलिस से अपील की है की वह उक्त कंपनी को दिए जाने वाले पैसे को रोक दिया जाये व कंपनी के खिलाफ जाँच करके कानूनी कार्यवाही की जाये। पुलिस ने मामला दर्ज़ का छानबीन शुरू कर दी है।
ठगी का शिकार युवक अशोक
पैकेट के अंदर निकली मूर्ति
Post a Comment Using Facebook