लडभड़ोल : बीते 26 जनवरी को विधायक प्रकाश राणा के गांव गोलवां में दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता गोलवां गांव में स्थित सरकारी स्कूल के मैदान में आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में लडभड़ोल क्षेत्र की लगभग 16 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान गोलवां गांव में मेला भी आयोजित किया गया। इस मेले में काफी संख्यां में स्थानीय लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-6409345387074292"
data-ad-slot="6087790032"
data-ad-format="auto">
प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक प्रकाश राणा शामिल हुए। प्रकाश राणा ने फाइनल मैच से पहले खिलाडियों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाया। इस वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में क्षेत्र की दो बिलकुल युवा टीमों ने अपनी जगह बनाई। दोनों टीमों के अधिकतर खिलाडी 18 से 20 साल के बीच के थे। दोनों टीमें कई दिग्गज खिलाडियों की उपस्थिति के बावजूत फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही।
लम्बे समय से लडभड़ोल क्षेत्र के कई दिग्गज खिलाडियों की टीमों के लिए यह प्रतियोगिता मुश्किलों भरी रही जबकि लडभड़ोल क्षेत्र के युवा खिलाडियों ने इस वॉलीबाल प्रतियोगिता में अपनी चमक बिखेरकर दिखाया कि वे अब वॉलीबाल की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं।
style="display:inline-block;width:728px;height:90px"
data-ad-client="ca-pub-6409345387074292"
data-ad-slot="4324826817">
प्रतियोगिता का फाइनल मैच बसोना व ऊटपुर टीम के बीच खेला गया जिसमे बसोना के बिलकुल युवा खिलाडियों ने जीत दर्ज़ करके प्रतियोगिता अपने नाम की वहीं ऊटपुर टीम के खिलाडियों ने भी सभी को चौंकाते हुए फाइनल में जगह बना ली।प्रतियोगिता की विजेता टीम को 5100 रूपए तथा उप-विजेता ऊटपुर को 3100 रूपए का इनाम दिया गया। साथ में दोनों टीमों को ट्रॉफी भी दी गयी।
उप-विजेता ऊटपुर टीम के कप्तान अंकु ठाकुर ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में टीम का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। खासकर युवा खिलाडियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। युवा खिलाडियों के पास बिना सीनियर खिलाडियों के खेलने का यह पहला मौका था और उन्होंने इस मौके को शानदार तरीके से भुनाया। इस मौके पर अंकु, विनय, अक्षय, विनोद, अशोक, सिद्धांत, रिंकू, अछरू आदि मौजूद रहे।
उप-विजेता टीम के खिलाडी
मैच के दौरान आपस में भिड़ते हुए खिलाडी
Post a Comment Using Facebook