लडभड़ोल: लडभड़ोल तहसील के गोलवां पंचायत के द्रमण गांव के पास एक मारुती सुजुकी स्विफ्ट कार 600 फ़ीट गहरी ढांक में लुढ़क गई |
स्विफ्ट डिजायर कार के गहरी खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से जख्मी हुआ है। घायल को डा. राजेंद्र प्रसाद अस्पताल टांडा के लिए रैफर कर दिया गया है।
तीनों शवों को जोगिंद्रनगर सिविल अस्पताल में पहुंच दिया गया है। लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई संदीप अवस्थी मामले की जांच कर रहे हैं।
हादसा रात करीब 11 बजे के बाद हुआ। लडभड़ोल तहसील में गोलवां के द्रम्मण के पास एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी (नंबर एस01 बीएफ 5515) गहरी खाई में लुढ़क गई। इससे उसमें सवार लडभड़ोल तहसील के क्वार गांव के रविंद्र सिंह 42 पुत्र मान सिंह, संसार चंद 38 पुत्र मंगत राम तथा पश्चिम बंगाल के बैद्यापति के प्रकाश भगत पुत्र श्याम भगत की मौके पर ही मौत हो गई। क्वार गांव के नवनीत 24 पुत्र रणजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मणिकर्ण गए हुए थे। घर वापस आते समय वे दुर्घटना का शिकार हो गए।
घायल युवक ने बताया की रात को वहां जबरदस्त बारिश हो रही थी व् बिजली चमक रही थी | जैसे ही वह उस मोड़ पर पहुंचे तो ज़ोर से बिजली चमकी | बिजली की चमक बहुत तेज थी और गाडी रोड से बाहर निकल गई | रोड से निकलते ही गाडी लुढ़कती हुई नीचे जा गिरी|
गाडी का नंबर असम राज्य का था |
लडभड़ोल.कॉम के रिपोर्टर अमित और विशाल ने घटनास्थल का दौरा किया है | हादसे की जगह दो पथरों पर खून के निशान भी मिले | गाडी बुरी तरह पिचक चुकी है | गाडी तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी | गाडी का नंबर तो हमे दिखाई नहीं दिया लेकिन वहां किसी ने पत्थर पर अंकित किया था |
इस हादसे की पूरी फोटो कवरेज की गई है जो लडभड़ोल.कॉम के फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दी गई है |
Posted By Amit and Vishal (ऊटपुर )
22 October 2015
लडभड़ोल के द्रमण गाँव के पास कार 600 फ़ीट गहरी खाई में गिरी , 3 की मौत व् एक घायल
loading...
Post a Comment Using Facebook