जोगेंद्रनगर : भाजपा मंडलाध्यक्ष दलीप ¨सह राणा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर दुर्घटना पर राजनीति करना छोड़ें।
उन्होंने कहा की सड़क किनारे पैरापिट लगाने का काम लोक निर्माण विभाग का है न की किसी मंत्री का। जीवन ठाकुर को पता होना चाहिए कि जो सड़क पीएमजेएसवाई और नाबार्ड द्वारा बनती है उसकी डीपीआर में पहले ही पैरापिट का प्रावधान होता हैं।
विधायक ठाकुर गुलाब ¨सह ने मंत्री रहते लडभड़ोल बनांदर उटपुर व अन्य सड़कों में क्रैश बैरियर लगवाए हैं। उन्होंने मंत्री रहते अन्य सड़कों पर भी क्रैश बैरियर लगवाने के लिए मसौदा तैयार किया था। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है। इसके लिए पैसा मंजूर नहीं करवा सकी। पिछले 3.5 सालों से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और लोक निर्माण विभाग मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह के पास है।
पैरापिट लगाने का प्रश्न उन्हें मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए। इन सभी दुर्घटनाओं की जिम्मेवारी वर्तमान सरकार की है न कि पिछली सरकार की। पिछली सरकार में इन सभी कामों की मंजूरी थी पर पैसा देना वर्तमान सरकार का काम है। उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत से पता लगाया जा सकता है कि वर्तमान सरकार सड़कों के प्रति कितनी गंभीर है।
साढ़े तीन साल में सड़कों की तरफ ध्यान दिया होता तो इतनी जानें नहीं जाती। इसके लिए पूर्ण रूप से कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है।
22 October 2015
गुलाब सिंह ने लोक निर्माण विभाग मंत्री रहते हुए लगाए थे बनांदर ,स्युंन,लडभड़ोल व् ऊटपुर मार्ग पर क्रैश बैरियर
loading...
Post a Comment Using Facebook