22 October 2015

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी : 10 जनवरी से ब्यास नदी के किनारे खेली जाएगी ट्रॉफी

लडभड़ोल : अगर आप क्रिकेट के दीवाने है तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल लोहड़ी त्यौहार की ख़ुशी में लडभड़ोल क्षेत्र के लांगणा गांव के रेडा मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह मैदान ब्यास के किनारे स्थित है लेकिन ऊपर दिखाई गयी फोटो प्रीतात्मक है और उस मैदान की नहीं है। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ बुधवार 10 जनवरी को सुबह 10 बजे होगा जिसमे लडभड़ोल क्षेत्र की कई टीमें भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय युवाओं द्वारा किया जा रहा है।


इस प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर पर आयोजित की जा रही है। रेडा मैदान में सभी क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फीस 1200 रूपए निर्धारित की गयी है। प्रतोयोगिता के सभी मैच 10 ओवर के खेले जायेंगे। यह प्रतियोगिता लेदर की गेंद के साथ खेली जाएगी।


विजेता टीम को 7000 रूपए व ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 3500 रुपये की नकद राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए भी आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। टीमें अधिक होने पर इनामी राशि बधाई भी जा सकेगी। जो टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती है वह 9 तारीख तक अपने नाम आयोजकों को सौंप दे।


लडभड़ोल.कॉम से बात करते हुए आयोजकों ने बताया की खिलाडियों को खेलने के लिए अपना सामान खुद लाना होगा। किसी भी खिलाडी को चोट लगने पर खिलाडी खुद जिम्मेवार होगा। खिलाडियों के लिए पानी का विशेष प्रबन्ध किया गया है। अम्पायर का निर्णय सर्वमान्य माना जायेगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी क्रिकेट प्रेमियों से इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नंबरों पर सम्पर्क कर सकते है।


अमन : 8351044480
चंदरमणी : 9805535770
बबलू : 7018852041
विशाल : 7018846260





loading...
Post a Comment Using Facebook