22 October 2015

शिमला से वापिस जाते समय एक दुकान पर कॉफ़ी पीने लगे प्रधानमत्रीं नरेंद्र मोदी

शिमला : हिमाचल के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमत्रीं श्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बात हुआ है की सपथ ग्रहण समारोह में कोई प्रधानमत्रीं शामिल हुआ है। मोदी के साथ देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।


इस सपथ ग्रहण समारोह में एक घटना ने सबका ध्यान खींचा। दरअसल जयराम ठाकुर के सपथ ग्रहण के बाद जब समारोह खत्म हुए उसके बाद जब प्रधानमंत्री वहां से जाने लगे तो वह मॉल रोल में स्थित इंडियन कॉफी हाउस नाम की एक दुकान पर रुक गए। ये वही दुकान थी जहाँ प्रधानमत्रीं नरेंद्र मोदी कई वर्ष पहले जब हिमाचल चुनाव के प्रभारी थे तो अक्सर यहाँ कॉफ़ी पीने आया करते थे।


जब आज प्रधानमंत्री यहाँ से गुजरे तो उन्हें यह दुकान दिखाई दी और वो कॉफ़ी पीने यही रुक गए। मोदी के यहाँ रुकने पर वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोग प्रधानमत्रीं को अपने बीच पाकर बहुत खुश हो रहे थे। मोदी ने लोगों को नाराज नहीं किया और कई लोगों के साथ सेल्फी भी खिचवाई।


मोदी कई बार अपने भाषण में हिमाचल प्रेम को बयान कर चुके है। वह हिमाचल को अपना घर मानते है। मोदी के साथ सुरक्षा कर्मियों को इंडियन कॉफी हाउस में कॉफ़ी दिक्क्तों का सामना भी करना पड़ा। कॉफ़ी पीने के बाद मोदी गाड़ी में चल दिए।







loading...
Post a Comment Using Facebook