जोगिंद्रनगर : चंडीगढ़ से खुशी-खुशी घर आ रहे परिवार के आंगन में सड़क हादसे से मातम छा गया है। हादसे में जहां मां का लाल छिना, वहीं बाप का बेटा और बहन का भाई। दुर्घटना जोगिंद्रनगर-सरकाघाट.घुमारवीं सड़क पर बसाही के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। यहां पर चंडीगढ़ से आ रही कार पहाड़ी से सैकड़ों मीटर नीचे लुढ़क गई। इससे उसमें सवार अंकित शर्मा पुत्र ओम चंद शर्मा निवासी गांव बनौण (द्रुब्बल) तथा कार चालक रमेश चंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित के पिता ओम चंद शर्मा जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही बस्सी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई राजेश कुमार टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
ओम चंद को घायल अवस्था में एंबुलेंस के जरिए जोगिंद्रनगर के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें डॉ राजेंद्र प्रसाद अस्पताल टांडा के लिए रैफर कर दिया। दुर्घटना की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि रात को चंडीगढ़ से चले होने के कारण चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार कार में 5 लोग सवार थे। ओम चंद की पत्नी व बेटी भी इसमें थी, लेकिन उन्हें नेरी में उतार दिया था। चूंकि गाड़ी में कोई खराबी आ गई थी। उन्हें कहा गया था कि वह बस से घर पहुंच जाएं। मृतक अंकित चंडीगढ़ में बीटेक कर था, उसकी बहन भी वहीं पढ़ती है। परिवार चंडीगढ़ में ही सेटल बताया जा रहा है।
Posted by Amit Barwal
22 October 2015
चंडीगढ़ से खुशी-खुशी घर आ रहे परिवार के आंगन में सड़क हादसे से मातम छाया,दो की मौत
loading...
Post a Comment Using Facebook