केरला : हाथी अपने भारी भरकम शरीर के कारण के कारण हमेशा ही लोगों के बीच हमेशा ही आकर्षण का केंद्र रहता है। जहां कहीं भी किसी को हाथी दिख जाए, लोग वही पर हाथी को देखने के लिए भारी हुजूम लगा देते हैं। एक ऐसा ही वाक्य केरल के थाटेकड में पेश आया है। इस इलाके में बह रही उरुलंथान्नी नदी को पार करते समय हाथी का एक बच्चा अचानक गड्ढे में फंसा गया।
बच्चे के साथ में गुज़र रहे हाथियों के झुंड ने फसे हुए हाथी के बच्चे की सहायता भी लेकिन हाथी का बच्चा नहीं निकल पाया। तभी अचानक फसे हुए हाथी के बच्चे पर जंगल के कर्मचारियों की नजर पड़ गई। उन जंगल के कर्मचारियों ने हाथी के उस बच्चे को गड्ढे से निकालने के लिए पूरी कमर कस ली।
कुछ ही देर में वहां काफी लोगों की भीड़ इक्क्ठी हो गयी। कर्मचारियों ने JCB मशीन की सहायता से बच्चे को बहार निकालने का काम शुरू किया और कुछ ही समय मेंहाथी का बच्चा गड्ढे से निकल आया। इस पुरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हाथी के बच्चे की मां तथा कुछ और अन्य हठी अपने झुंड के साथ मौके पर आ चुकी गए थे।
जैसे ही हाथी का बच्चा गड्ढे से निकलकर अपनी मां के पास पहुंचा तो उसकी मां ने अपनी सूड़ उठा कर सभी एकत्रित गांववालों और जंगल के कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त किया। हथिनी की यह प्रतिक्रिया देखकर एकत्रित लोग भावुक हो गए। यह वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे कि बेजुबान जानवरों में भी कितनी इंसानियत भरी होती होती है।
देखें वीडियो :
Post a Comment Using Facebook