22 October 2015

जब गाडी या बस में बड़े-बड़े झटके लगने लगे तो समझ जाइए की आ गया है लडभड़ोल बाजार

लडभड़ोल : तुम्हारे गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे और दावे किताबी हैं...। एक कवि की यह पंक्तियां लडभड़ोल के मुख्य बाजार के विकास के दावों की हकीकत बताने के लिए काफी है। कहने को लडभड़ोल तहसील मुख्यालय है पर सड़क की हालत देखकर लगता है कि विकास यहां से कोसों दूर है। लडभड़ोल के मुख्य बाजार की सड़क इन दिनो जर्जर अवस्था में होने से आम रहागीर को परेशानी का सामना करना पड़ रह हैं।


लडभड़ोल के मुख्य बाजार की सड़क खस्ताहाल
बरसात के कारण सड़कें उखड गयी है तथा गहरे गड्ढे हो गये हैं ऐसे में वाहन चालको को वहा से गुजरते समय काफी हिचकोले खाने पड़ते है। जर्जर सड़क की मरम्मत के अभाव में खस्ताहाल हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अक्सर यहा से गुजरते हैं लेकिन आम लोगों की परेशानी पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं। लडभड़ोल में सड़क की दशा ठीक करना विभागीय अधिकारियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।


विभाग ने आँखे मूंदी
लडभड़ोल के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अपनी आँखे मूँद रखी है शायद इसलिए उन्हें दिन की रोशनी में लडभड़ोल के कई सड़कों पर बने गड्ढे नज़र नहीं आते या यूँ कहे की वह इन गड्ढों को देखना ही नहीं चाहते। इस सड़क पर लडभड़ोल तहसील के हजारों लोग रोज आवाजाही करते हैं। स्कूली बच्चे भी यहां से वाहनों में स्कूल जाते हैं लेकिन सभी लोगों यहाँ हिचकोले खाने को मज़बूर है।


SDO से बातचीत
इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता से बात की गयी तो उन्होंने कहा की जल्द बाजार की मुख्य सड़क पर पड़े हुए गड्ढों को पेचवर्क द्वारा भर दिया जायेगा। इसके आलावा भी जहां कही सड़क की हालत खराब है वहां भी शीघ्र ही ठीक कर दिया जायेगा।

देखें तस्वीरें :


लडभड़ोल के बस स्टैंड के पास की खस्ताहाल सड़क
बाजार में सड़क पर पड़े हुए गड्ढे
लोग हो रहे परेशान




loading...
Post a Comment Using Facebook