लडभड़ोल : जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में 9 नवम्बर यानी वीरवार को होने वाली वोटिंग सभी प्रत्याशियों लिए अहम है। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने खूब रैलियां और जनसभाएं की। इस दौरान पार्टियों ने एक-दूसरे पर कई जवाबी बाण भी चलाए। कल होने वाली वोटिंग के बाद सारे प्रत्याशियों की भाग-दौड़ थम जाएगी।
दिल और दिमाग का इस्तेमाल करके दे वोट
पुरे हिमाचल में विधानसभा चुनाव का डंका बज गया है। मतदान के लिए मतदाता भी तैयार है। लडभड़ोल.कॉम अपने पाठकों से अपील करता है की मतदाताओं को सार्वजनिक हित में कार्य करने वाले प्रत्याशी को वोट की चोट करनी चाहिए। राजनीति में दागी प्रत्याशी भी उम्मीदवार बन जाते हैं। जनता को इस बार दिल और दिमाग का इस्तेमाल करके अपना अनमोल वोट देना होगा।
विधायक चुने जो ऐसा हो.
हमें ऐसे विधायक का चयन करना चाहिए जो समाज की एकजुटता को कायम रखे। हमारे साथ परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार करे और पुरे जोगिंद्रनगर में तेजी के साथ विकास कार्य कराए। यहाँ उद्योग-धंधे न होने से अधिकांश युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। युवाओं को रोजगार मिले और क्षेत्र की तरक्की हो, हमे ऐसे नेता को चुनना चाहिए। क्षेत्र का विकास राजनीति पर टिका होता है। इसलिए राजनीति का साफ सुथरा होना बहुत जरूरी है।
9 नवंबर है परीक्षा का दिन
इस बार मतदाता अपने वोट रूपी हथियार से दागी प्रत्याशी को विधानसभा जाने से रोकें। वीरवार का दिन युवाओं की परीक्षा का दिन है। इस दिन युवाओं को पहले मतदान करना है। मतदान करने से पहले यह भी देखना है कि हम जिसको चुन रहे है, वह कहीं दागी या बेईमान तो नहीं है।
अपने वोट की कीमत समझें
किसी प्रत्याशी को इसलिए वोट नहीं देना चाहिए कि वह हमेशा से जीत रहा है। हमें अपने वोट की कीमत समझनी होगी। मताधिकार का प्रयोग करते हुए ऐसे प्रत्याशी को चुनना होगा जो कि सच्चा हो और क्षेत्र के लिए कुछ करे न कि खुद के लिए।
न देखें निजी स्वार्थ
अधिकतर लोग वोट देने की रस्म अदायगी करते हैं। उन्हें इस चीज से कोई मतलब नहीं होता कि जिसे वह चुने रहे हैं वह कैसा व्यक्ति है। उन्हें सिर्फ अपना निजी स्वार्थ देखना होता है। उन्हें क्षेत्र के विकास से कोई मतलब नहीं होता। ऐसे कभी न बने। राजनीति और विकास के नारे का संबंध पुराना और परंपरागत है। यह बात अलग है कि इस नारे के साथ राजनीति तो आगे बढ़ती गयी, लेकिन विकास पीछे ही छूट गया।
क्षेत्र का उतना विकास नहीं हुआ है जितना होना चाहिए था
क्षेत्र के विकास के सवाल पर अब जनता अचंभित नजर नहीं आती, लेकिन यह बात उसे जरूर हैरान कर रही है कि विकास के लिए उनके वोटों पर जीतकर सदन पहुंचे माननीय जनता की ही उपेक्षा करते हैं। लडभड़ोल.कॉम आपसे अपील करता है कि साफ-सुथरे, ईमानदार, सर्वसुलभ व आदर्श गुणों वाले जनप्रतिनिधि को सदन पहुंचाया जाए, जिससे हमारे क्षेत्र का भला हो सके। आपका वोट अमूल्य है इसलिए सोच-समझकर मतदान करे।
जय जोगिंदरनगर, जय हिमाचल
Post a Comment Using Facebook