जोगिंदरनगर : सोमवार को जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर गुलाब सिंह के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रसार। योगी आदित्यनाथ ने कहा की कांग्रेस ने अपने घोटाला से पुरे हिमाचल को भी गंदा कर दिया है। हिमाचल प्रदेश को कांग्रेस सरकार ने अपने दस वर्षों के कार्यकाल में जहां 20 हजार करोड़ रूपए दिए तो वहीं मौजूदा भाजपा की सरकार ने अपने सिर्फ तीन साल के कार्यकाल के अंदर ही हिमाचल प्रदेश को लगभग 40 हजार 600 करोड़ की सहायता दी है।
Read more..
जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर के लिए समर्थन करने के लिए जोगिंद्रनगर पहुंचे योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की हिमाचल प्रदेश की जवानी और हिमाचल प्रदेश का पानी भारत देश की सुरक्षा करती है। उन्होंने कहा की हिमाचल में पर्यटन व रोजगार के बहुत साधन उपलब्ध हैं लेकिन केंद्र के समान सरकार ही इसका लाभ उठा सकती है। योगी ने कहा कि हिमाचल के इन चुनावों में वह अभी तक 9 जनसभाएं कर चुके हैं और उन्हें यह साफ़ दिख रहा है कि यहां हिमाचल प्रदेश में प्रेमकुमार धूमल के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
Read more..
केबिनेट में शामिल होंगे गुलाब सिंह ठाकुर
उन्होंने इस कार्यकम में मौजदू लोगों के उत्साह को देखते हुए योगी ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को पहले ही बधाई भी दे दी। योगी ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल न चाहते हुए भी गुलाब सिंह ठाकुर को अपने केबिनेट में शामिल करेंगे क्योंकि वह उनके समधी भी तो हैं।
Read more..
दूसरे प्रत्याशी पर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने कहा एक अन्य प्रत्याशी को निशानं बनाते हुए कहा की जिसका कोई ठिकाना न हो उस प्रत्याशी पर विश्वास नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा की चुनाव खत्म होते ही खरबपति अपने वतन की ओर चला जाएगा। जितनी तेजी से कोई दीपक जलता है उतनी ही तेज़ी से बुझ भी जाता है।
Post a Comment Using Facebook