ऊटपुर गाँव में थ्रेसिंग करते हुऐ एक किसान
लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र के सभी गाँवों में आजकल गेहूँ की कटाई का कार्य चला हुआ है. किसान आजकल सुबह से शाम तक गेहूँ की कटाई में व्यस्त हैं.
गेहूँ की कटाई के साथ साथ थ्रेसिंग का कार्य भी जोर शोर से चला हुआ है.
गेहूँ की फसल के अलावा जौ की फसल की कटाई भी की जा रही है.
इस वर्ष बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूँ और अन्य फसलों की पैदावार कम हुई है.
उधर मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है इस कारण भी किसान परेशान हैं.
आसमान में जरा सा बादल होने पर किसान गेहूँ की फसल को ढकने पर मजबूर हैं|
लोग अपने सभी रिश्तेदारों को बुलाकर गेहूं का काम निपटाने में लगे है |
22 October 2015
लडभड़ोल क्षेत्र के सभी गाँवों में गेहूँ की कटाई, ढुलाई व् थ्रेसिंग का कार्य जोरों पर
loading...
Post a Comment Using Facebook