22 October 2015

जोगेंद्रनगर में पागल कुत्तों का आतंक जारी, अब तक पागल कुत्तों के काटने का आंकड़ा 300 के पार

जोगेंद्रनगर : उपमंडल जोगेंद्रनगर में पागल कुत्तों का आतंक है। अप्रैल के शुरुआती 13 दिन में करीब 43 पागल कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं।

वीरवार को भी पागल कुत्ते के हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है। इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। अक्टूबर 2015 से अब तक पागल कुत्तों के काटने का आंकड़ा 300 पहुंच गया है। ये मामले नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए आ चुके हैं। जनवरी में 30, फरवरी में 37 तथा मार्च में 72 लोगों को पागल कुत्तों ने काटा था। इनमें हराबाग के निवासी गुड्डू की रैबीज से मौत हो चुकी है। कई मवेशियों भी इनके हमलों से मारे गए हैं। इसके बावजूद लोगों को इस समस्या से निजात नहीं मिली है।

स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत लावारिस कुत्तों के आंतक को रोकने में नाकाम साबित हो चुका है। प्रतिदिन नागरिक अस्पताल में पागल व लावारिस कुतों के काटने के तीन से चार मामले उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।

नगर पंचायत ने दो से तीन बार डोग कैचर टीमें सुंदरनगर से मंगवाई लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। पार्षद अजय धरवाल ने कहा कि लोगों को शीघ्र ही समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

विधायक गुलाब सिंह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन व प्रदेश सरकार इस समस्या के समाधान में नाकाम हैं।





loading...
Post a Comment Using Facebook