लडभड़ोल : बनांदर मेले में हुई सांस्कृतिक संध्या में लडभड़ोल के स्थानीय गायक व् अभिनेता आयूब खान तथा बैजनाथ के जाने माने गायक संजीव दीक्षित ने शानदार परफॉरमेंस दी | उन्होंने माता की भेंटे तथा पहाड़ी गाने गाकर लोगों को झूमने पर मज़बूर कर दिया |
आयूब खान और संजीव दीक्षित की परफॉरमेंस के लिए शाम 6 बजे से ही बनांदर के मेल ग्राउंड में लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई थी |
पहली बार हो रही इस सांस्कृतिक संध्या में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था | कथोन गाँव के सेवानिवृत प्रिंसिपल श्री राशन लाल जी बतौर मुख्य्तिथि शामिल हुए और उन्होंने 2100 रूपए मेल कमेटी को दान के रूप में दिए |
सांस्कृतिक संध्या के लिए लोगों की भरी भीड़ जुटी तथा इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों ने भी अपना जलवा बिखेरा | बनांदर गाँव की तन्वी ठाकुर ने भी माता की भेंटे गाकर लोगों का मनोरंजन किया तो वहीं जलाड गाँव के संजीव कुमार ने चुटकुलों से लोगों को खूब हंसाया |
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष व् जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा (मीनू) ने भी पंजाबी गाने गाकर लोगों को नाचने पर मज़बूर कर दिया |
पहली बार आयोजित हुई इस सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन का श्रेय मेला कमेटी को जाता है जिन्होंने इस संध्या की इतने शानदार ढंग से आयोजित किया |
Posted by Amit Barwal
22 October 2015
बनांदर में सांस्कृतिक संध्या का शानदार आगाज़, आयूब खान, संजीव दीक्षित के गानों में खूब झूमे दर्शक
loading...
Post a Comment Using Facebook