22 October 2015

लडभड़ोल क्षेत्र की सबसे बड़ी क्रिकेट ट्रॉफी सम्पन, लगातार तीसरी बार विजेता बनी यह टीम

लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील की ऊटपुर पंचायत के घटौड़ गांव में आयोजित की गयी 7 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन समारोह आयोजित हुआ। प्रतियोगिता 8 अक्तूबर को शुरू होकर 15 अक्तूबर तक चली, जिसमें कुल 26 टीमों ने भाग लिया।


यह टीम बनी विजेता
प्रतियोगिता का फाइनल मेच स्थानीय टीम घटौड़ व बैजनाथ के बीच खेला गया। पिछले साल भी इन्ही दो टीमों ने फाइनल मैच खेला था। फाइनल मैच 15 ओवर का खेला गया। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए घटौड़ टीम ने बैजनाथ टीम को 94 रनों का लक्ष्य दिया था। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैजनाथ टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पायी और सिर्फ 55 रन पर आल-आउट हो गयी। इस तरह घटौड़ ने फाईनल मैच 38 रनों से जीत कर लगातार तीसरी बार इस ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया।


इन सभी को मिला इनाम
विजेता टीम घटौड़ को 20,000 रूपए के साथ ट्रॉफी दी गयी। उपविजेता रहने पर बैजनाथ को 10,000 रूपए व ट्रॉफी दी गयी। फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए घटौड़ टीम के खिलाडी सुमित को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया। पूरी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के लिए घटौड़ टीम के खिलाडी संजू को मैन ऑफ़ द सीरीज़ का अवार्ड दिया गया। जबकि शानदार विकेट कीपिंग करने के लिए हैप्पी को बेस्ट कीपर का अवार्ड दिया गया। सेमीफइनल व फाइनल में घटौड़ टीम टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विक्की को बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड दिया गया। फाइनल मैच में विक्की के 27 रनों की बदौलत ही घटौड़ टीम ने बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था।

सबसे अधिक लगे छक्के और चौके
इस पूरी प्रतियोगिता के सभी मैचों में खिलाडियों द्वारा कुल 4 अर्धशतक लगाए गए तथा 1 खिलाडी ने विकेटों की हैट्रिक लगाई। पूरी प्रतियोगिता में कुल 115 छक्के तथा 95 चुके लगे। यह संख्या अब तक करवाई गयी सभी प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक है।


ये लोग रहे उपस्थित
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में कुटला निवासी कैप्टेन दिलीप सिंह बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। उन्होंने विजेता तथा उप-विजेता टीमों के खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किये। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए गांव के सभी युवकों ने सराहनीय योगदान दिया। इस मौके पर कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

देखें फोटो :


विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान करते हुए मुख्यतिथि
सयुंक्त चित्र खिंचवाते हुए विजेता टीम के खिलाडी
ट्रॉफी के साथ घटौड़ टीम के खिलाडी
विजेता घटौड़ टीम
ट्रॉफी के बेस्ट बैट्समैन विक्की




loading...
Post a Comment Using Facebook