लडभड़ोल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक एवं केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला लडभड़ोल परिसर में आयोजित प्रारंभिक शिक्षा खंड चौंतड़ा द्वितीय लडभड़ोल की प्राथमिक स्तर की छात्र व छात्रा वर्ग की खंड स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता वीरवार को सम्पन्न हो गयी। इस प्रतियोगिता में खंड के कुल सात जोन के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के लगभग 250 नन्हें खिलाड़ी छात्र व छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
सेवानिवृत एसडीएम ओम प्रकाश ठाकुर ने की समापन समारोह की अध्यक्षता
स्थानीय प्रारंभिक शिक्षा खंड चैंतड़ा द्वितीय लडभड़ोल अधिकारी बलदेव सिंह सकलानी द्वारा प्रतियोगिता की सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई। प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत उप मंडलाधिकारी नागरिक (एसडीएम) ओम प्रकाश ठाकुर द्वारा की गई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगताओं से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है साथ ही अलग-अलग स्कूलों से आए बच्चों को एक साथ मिलने और खेलने का मौका मिलता है, बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये।
प्रतियोगिता आयोजकों को किये 5100 रूपये भेंट
उन्होने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की ये नन्हें विद्यार्थी कल के देश का भविष्य हैं, खेलकूद प्रतियोगिता में जीत और हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं हारने वाली टीम निरास न हों और आगामी प्रतियोगिता के लिये जी और जान से मेहनत करके तैयारी करें। मुख्यातिथि ओम प्रकाश ठाकुर ने अपनी ओर से प्रतियोगिता आयोजकों को 5100 रूपये भेंट किये। इससे पहले मुख्यातिथि के स्कूल पहुंचने पर आयोजकों व खिलाड़ी छात्र-छात्राओं द्वारा जोरदार भव्य स्वागत किया गया और टोपी व समृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।
छात्र वर्ग में ये बने विजेता
समापन अवसर पर नन्हें बच्चों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसकी मुख्यातिथि ने जम कर सराहना की और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये आयोजकों को बधाई दी। नन्हें बच्चों की सम्पन्न हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता केे विभन्न फाईनल मुकाबले बड़े रोमांचल व दर्शनीय रहे। छात्र वर्ग में बालीबाॅल में लडभड़ोल जोन के छात्रों ने पंजालग जोन को पराजित कर शिल्ड अपने स्कूल के नाम की, कबड्डी में तुलाह ने बल्ह क्वार, खो-खो में पंडोल ने तुलाह व बैडिंिटन के फाईनल मुकाबले में पंडोल जोन ने तुलाह जोन को पराजित करके शिल्ड पर अपने जोन का कब्जा किया।
छात्रा वर्ग में ये बने विजेता
जबकि छात्रा वर्ग के बाली बाॅल फाइग्नल मुकाबले में भराड़पट्ट जोन ने पंडोल जोन को हराकर शिल्ड पर कब्जा किया, कबड्डी में जहां पंडोल ने पंजालग को पटकनी दी तो वहीं खो-खो में बल्ह क्वार ने पंडोल को पराजित किया जबकि बैडिमिंटन में लडभड़ोल जोन की छात्राओं ने भराड़पट्ट जोन को करारी शिकस्त देकर शिल्ड पर कब्जा किया। एथलैटिक्स में बल्ह क्वार जोन प्रथम व भराड़पट्ट जोन द्वितीय श्रथान पर रहा, 400 मीटर की दौड़ में छात्रा वर्ग में बल्ह क्वार व छात्र वर्ग में भराड़पट्ट जोन प्रथम रहा, मार्च पास व सांस्कृतिक संध्या में फोक्स डांस व एकल गान में लडभड़ोल जोन प्रथम रहा, अनुशासन में उटपुर जांन अव्वल रहा जबकि पूरी प्रतियोगिता में स्र्वश्रेष्ठ जोन का खिताब लडभड़ोल जोन के नाम रहा।
ये रहे मौजूद
विजेता व उप विजेता रहे जोन के बच्चों को मुख्यातिथि ओम प्रकाश ठाकुर ने पुरस्कार वितरित किये। इस मौके पर स्थानीय प्रारंभिक शिक्षा खंड चैंतड़ा द्वितीय लडभड़ोल अधिकारी बलदेव सिंह सकलानी, स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल, पीटीएफ प्रधान करतार ममाणिया, पूर्व प्रधान विजय कांत शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक वर्ग के अलावा अन्य कइ गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Post a Comment Using Facebook