लडभड़ोल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल जिला मंडी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSSS Unit) का विशेष शिविर का शुरू हो गया है। यह शिविर आज से शुरू होकर अगले सात दिन तक चलेगा। सात दिवसीय इस विशेष शिविर का शुभारम्भ वयोवृद्ध सेवा निवृत वी. पी ओ. श्री कृष्ण प्रकाश प्रेमी के कर कमलो द्वारा किया गया।
इन स्थानों पर करेंगे साफ-सफाई
मुख्यतिथि महोदय ने स्वयं प्रेमियों को स्वयं प्रेरणा, स्वयं स्फूर्ति से समाज एवं राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम अधिकारी श्री कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया की शिविर 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक चलेगा।इस शिविर में 33 छात्र व 17 छात्राएं तथा 50 स्वयंसेवी भाग ले रहे है जी शिविर के दौरान विद्यालय परिसर, मंदिर व गोद लिए गांव भैला के जल स्त्रोंतों व रास्तों की सफाई करेंगे।
स्वयंसेवियों को मिलेगा बौद्धिक ज्ञान..
इसके साथ-साथ स्वयंसेवियों को प्रतिदिन..
योग प्राणायाम तथा अन्य विषयों के बारे में बौद्धिक ज्ञान से अवगत कावाया जायेगा। "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवी विद्यालय तथा गोद लिए गांव में अनेक कार्यक्रम करेंगे और गांव वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रभात कुमार, महिला कार्यक्रम अधिकारी नीता कुमारी तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
आज की ये खबर भी पढ़ें : उटपुर स्कूल में पोषाहार एवं स्वास्थ्य शिक्षा सम्बधित जागरूक्ता शिविर का आयोजन
Post a Comment Using Facebook