लडभड़ोल : जोगेंद्रनगर विधायक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने अपने जन संपर्क एवं परिवर्तन अभियान के तहत मंगलवार को तहसील लडभड़ोल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एकमात्र निर्विरोध चुनी गई ग्राम पंचायत खुड्डी का दौरा कर लोगों को लाखों की शौगात दी। इस एक दिवसीय दौरे के दौरान ठाकुर गुलाब सिंह ने जहां लोगों की समस्याएं सुनी वहीं उन्होने क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी विचार विमर्श किये।
ढ़ाई किलामीटर लम्बी नगौण-भभोरी जनता को समर्पित
साथ ही उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव के संदर्भ में अभी से एकजुट होकर कमर कसने व केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार की जन हितैसी नीतियों तथा प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से आहवान किया। इस अवसर विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ने नवनिर्मित करीब अढ़ाई किलामीटर लम्बी नगौण-भभोरी माता मंदिर सड़क का लाकार्पण करके लोगों को शरद नवरात्रों की शौगात दी।
यह मिली सौगातें
उन्होंने भभोरी माता मंदिर के लिये बची सड़क निर्माण के लिये डेढ़ लाख रूपये देने की घोषणा की, जबकि इससे पहले लोक निर्माण मंत्री होते हुए ठाकुर ने खुड्डी से नगौण तक करीब अढ़ाई किलोमीटर लम्बी सड़क जनता को समर्पित की थी। इसके बाद उन्होने मंगलवार को ही इसी पंचायत में महिला मंडल भवन गाहरा व खुड्डी का लोकार्पण किया और जंजघर सपड़ोह जनता को समर्पित किया ठाकुर ने खुड्डी से गाहरा सड़क के लिये 50 हजार, खुड्डी से धौण व धौण से सिल्ह सड़क के लये 50 हजार, महिला मंडल खुड्डी को फरनिचर के लिये 10 हजार, सपड़ोह जंजघर के शौचालय के लिये 20 हजार रूपये विधायक निधी से देने की घोषणा भी की।
30 लाख से अधिक किये जा रहे खर्च
बीते सोमवार को भड़ोल पंचायत के गांव गवैला में नवनिर्मित महिला मंडल भवन जनता को समर्पित करने के बाद जनसभा को समबोधित करते हुए ठाकुर गुलाब सिंह ने महिला मंडल के लिये फर्नीचर के लिये 10 हजार व रिटेनिंग वाॅल और परिसर के लिये 50 हजार रूपये देने की घोषणा की थी। मंगलवार को खुड्डी में जन सभाओं को सम्बोधित करते हुए विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा कि इस पौने पांच साल के कार्यकाल में निर्विरोध चुनी गई इस खुड्डी पंचायत में विभिन्न कार्यों पर 30 लाख से अधिक रूपये खर्च किये गए हैं आज यह पंचायत सभी सुविधाओं से लैस है।
कांग्रेस सरकार रेत के ढ़ेर की तरह बिखरी
उन्होने कहा कि कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार रेत के ढ़ेर की तरह बिखर चुकी है, अब जिसे इकट्ठा करने वाला कोसों दूर तक नही है, आगामी विधान सभा चुनाव में प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा जिसके लिये प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है। उन्होने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान है इसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, पौने पांच साल तक क्षेत्र के विकास कार्यों पर कांग्रेस कुडली मार कर बैठी रही, अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर ही विकास कार्यों को गति मिलेगी।
भाजपा का साथ देने के लिये आहवान
ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों को लागू नही कर पा रहे हैं जिसकी वजह से प्रदेश की जनता इन योजनाओं का लाभ नही उठा पा रही है। प्रदेश में भाजपा के सत्तासीन होते ही इन सभी योजनाओं को प्राथमिक्ता के आधार पर प्रदेश में शुरू किया जाएगा जिसका लाभ जनता सीधे तौर पर उठा सकेगी। ठाकुर गुलाब सिंह ने आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा का साथ देने के लिये लोगों का आहवान किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर जोगेंद्र नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष दलीप राणा, जोगेंद्र नगर भाजपा मंडल महामंत्री अजय सकलानी, स्थानीय जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा, खुड्डी पंचायत प्रधान दुनी चन्द, पूर्व प्रधान मोहन सिंह, बूथ अध्यक्ष राजमल, भाजपा नेता प्रवीन शर्मा के अलावा अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post a Comment Using Facebook