लडभड़ोल : चौंतड़ा खंड द्वितीय के स्कूलों की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल में शुक्रवार को सम्पन्न हो गयी। इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, खो-खो, कब्बडी, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्र वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शुक्रवार को प्रतियोगिता के कई फाइनल मैच खेले गए।
ये स्कूल विजेता
वॉलीबॉल में खुड्डी ने लडभड़ोल को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। खो-खो में मेजबान पंडोल ने लांगना स्कूल को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया। वहीं कब्बडी में भी पंडोल ने लांगना को ही हराकर जीत दर्ज़ की। बैडमिंटन में लडभड़ोल ने हिम फ्लावर को हराकर ख़िताब जीता। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी पंडोल स्कूल को विजेता घोषित किया गया। पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पंडोल स्कूल को आल-ओवर बेस्ट स्कूल का ख़िताब दिया गया।
विजेता व उपविजेता टीमें
वॉलीबॉल : खुड्डी विजेता : लडभड़ोल उपविजेता
खो-खो : पंडोल विजेता : लांगना उपविजेता
कब्बडी : पंडोल विजेता : लांगना उपविजेता
बैडमिंटन : लडभड़ोल विजेता : हिम फ्लावर उपविजेता
सांस्कृतिक : पंडोल
आल-ओवर बेस्ट : पंडोल
प्रतियोगिता समापन की घोषणा के बाद सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना के साथ कैरियर के प्रति निष्ठापूर्वक मनोयोग से परिश्रम में लग जाने का आह्वान किया गया। प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में पाठशाला के सभी अध्यापकों व स्वयसेवियों ने सराहनीय योगदान दिया।
देखें फोटो :
(Spot visuals from the GSSS PANDOL)
बॉलीवाल विजेता खुड्डी टीम
बैडमिंटन रनर
Post a Comment Using Facebook