लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र पर हो रही लगातार बारिश ने ऊटपुर पंचायत के लोगों की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ा दी है। पिछले सप्ताह क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कहर से लोग उभर नहीं पाए थे की शनिवार रात दोबारा से बारिश ने लोगों पर कहर बरसा दिया है।
तैंन गाँव के पास गिरा मलबा
भारी बारिश के कारण लडभड़ोल से ऊटपुर सड़क पर तैंन गाँव के पास देर रात भारी बारिश के कारण मलबा सड़क पर आ गया। सड़क पर मलबा आ जाने के कारण लडभड़ोल-ऊटपुर सड़क पर वाहनों की आवाजाही लगभग 10 घंटे पूरी तरह से ठप्प रही। माकन से लडभड़ोल की तरफ जाने वाले सभी बसें भी तैंन के पास फस गयी। सड़क बंद होने से जहां रास्ते में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार भी लगी रही, वहीं दूसरी तरफ अखबारें, दूध व अन्य जरुरी सामान भी ऊटपुर में नहीं पहुंच सका जिससे लोगों को खासी दिकक्तों का सामना करना पड़ा है।
शाम लगभग 3 बजे शुरू हुआ यातायात
सड़क बाधित होने की जानकारी मिलते सुबह 7 बजे के आसपास विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी द्वारा मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। मलबा अधिक होने के कारण यातायात शुरू करने में काफी समय लगा। शाम लगभग 3 बजे के आसपास मलबा पूरी तरह हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई तथा लोगों ने राहत की साँस ली। इस दौरान ग्राम पंचायत ऊटपुर के उप-प्रधान कल्याण सिंह, ऊटपुर निवासी मास्टर जगदीश चंद, भीम सिंह, आशु, वीरभद्र विशाल, बंटी, ज्योती प्रकाश, सांढा निवासी खेम चंद व कई अन्य लोग मलबा हटाने के दौरान घटनास्थल पर मौजूद रहे।
देखें तस्वीरें :
(Spot visual from the TAIN village)
मलबा साफ करती हुई जीसीबी
इक्क्ठे हुए लोग
सड़क बाधित होने से परेशान लोग
मलबा हटाती jcb
फसे हुए लोग
सड़क पर गिरा हुआ मलबा
सड़क खुलने के बाद का दृश्य
Post a Comment Using Facebook