लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील के कुछ क्षेत्रों में लोगों को विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते बरसात में भी पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। जिससे साफ है कि अभी भी विभाग लोगों को सुचारू रूप से पानी देने में नाकाम है। बुधवार को भी एक पंचायत में ऐसा ही आलम देखने को मिला है।
घरेलू कार्यो में व्यस्त रहते है कर्मचारी
सरकार की गलत व घटिया तबादला नीति के कारण कई वर्षो से एक ही स्थान पर ङटे कुछ कर्मचारी बेलगाम हो गये है। ये कर्मचारी जनता को बेहतर सुविधाएं देने की अपेक्षा में आम जनता के लिए ही सिर दर्द बने हुए है। यह कर्मचारी अक्सर अपने कार्यस्थल से गायब रहते है और अपने घरेलू कार्यो में ज्यादा व्यस्त रहते है। इन कर्मचारियौ के पास व्हील खोलेने व बंद करने का भी समय नहीं है। जिसके कारण लोगौ का एक समय में सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अगर किसी कारणवश सुबह पानी की सप्लाई नहीं दे पाए तो शाम के समय कभी पानी की सप्लाई नहीं दी जाती है।
लांगना पंचायत में पेश आया वाकया
लडभड़ोल.कॉम वेबसाइट को मिली जानकारी के अनुसार लांगना पंचायत के विभन्न गांवो नेरी चिम्हणु, खोलू, क्योना, ग्यूहणी, लांगणा स्कूल के समीप, व लांगणा बाजार में बुधवार को पेयजल की सप्लाई नहीं पहुंची। इसके बारे में जब फीटर राजकुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि बिजली चली गई थी। जबकि स्थानीय लोगों ने बताया की बिजली सुबह लगभगा पौने सात बजे गई थी।
अधिकारी ने कहा कारवाही होगी
स्थानीय लोगों ने विभागीय आधिकारियों से लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही व सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की है। इस बारे में जब उपमंङल लडभड़ोल के जनस्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता डी सी रावत से बात की गयी तो उन्होंने कहा की पेयजल सप्लाई न देने के कारणो का पता लगाया जायेगा तथा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
22 October 2015
घटिया तबादला नीति के कारण सालों तक एक ही स्थान पर डटे कर्मचारी बेलगाम, लोग परेशान
loading...
Post a Comment Using Facebook