22 October 2015

त्रैम्बली गांव में आग लगने से गौशला हुई राख, आग से झुलस कर गाय की दर्दनाक मौत

लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील की ग्राम पीहड़-बेढ़लू पंचायत के गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां त्रैम्बली गांव में आग लगने से एक पशुशाला जहां पूरी तरह से जल कर राख हो गई। वहीं पशुशाला में बंधी एक गाय की भी आग से झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई।

लडभड़ोल.कॉम को मिली जानकारी के अनुसार गांव त्रैम्बली निवासी धनी राम पुत्र सुंकू राम की एक कमरे वाली बड़ा चक्का पोश पशुशाला में बीती बुधवार की रात करीब 12 बजे अचानक आग लगने से उसमें बंधी एक गर्भवती गाय झुलस कर मर गई। साथ ही पशुशाला में रखा चारा आदि भी जल कर राख में तबदील हो गया।

आग से पीड़ित धनी राम ने बताया कि इस आग की घटना का उन्हें उस वक्त पता चला जब देर रात पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उन्हें जगाया और पशुशाला में आग लगने की सूचना दी। गांववासियों की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक पशुशाला पूरी तरह से जल चुकी थी, लेकिन उसके साथ वाले दूसरे कमरे में बंधे हुए अन्य पशुओं को लोगों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पीड़ितों द्वारा इस घट्ना की सूचना स्थानीय तहसील कार्यालय में दी गई है। सूचना मिलते ही वीरवार सुबह तहसीलदार अजय कुमार सिंह ने प्रशासन की ओर से तुरंत हलका पटवारी भड़ोल बुद्धि सिंह चांगरा को मौके पर भेजा जहां पर पटवारी बुद्धि सिंह चांगरा ने पहुंच कर मौके का जायजा लिया और आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन किया। चांगरा ने पशुशाला के पूरी तरह से जलने, एक गाय के झुलस कर मरने व चारा आदि जलने की पुष्टी करते हुए बताया कि इस आगजनी से करीब 50 हजार रूपये के नुकसान का अनुमान है।

उन्होने बताया कि शीघ्र ही रिपोर्ट तैयार करके विभागीय उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। पशुशाला में आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। पीहड़-बेढ़लू पंचायत प्रधान रणबीर ठाकुर मौके पर पहुंचे और उन्होने इस आग की घटना पर चिंता जताई साथ ही प्रशासन से पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करने की गुहार लगाई है।

देखें तस्वीर :
(Visuals from the Spot)


त्रैम्बली में हुए हादसे की तस्वीरें -1
त्रैम्बली में हुए हादसे की तस्वीरें -2
त्रैम्बली में हुए हादसे की तस्वीरें -3
त्रैम्बली में हुए हादसे की तस्वीरें -4
त्रैम्बली में हुए हादसे की तस्वीरें -5
त्रैम्बली में हुए हादसे की तस्वीरें -6
त्रैम्बली में हुए हादसे की तस्वीरें -7




loading...
Post a Comment Using Facebook