22 October 2015

वॉलीबॉल में त्रिवेणी क्लब ऊटपुर ने भराडपट्ट के बसोना को 2-1 से हराया..

बैजनाथ : बैजनाथ के बही में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पहले चरण के एक मुकाबले में ऊटपुर पंचायत के त्रिवेणी क्लब ने भराडपट्ट पंचायत के बसोना गाँव को 2 -1 से हराया |

वीरवार दोपहर हुए इस मुकाबले में त्रिवेणी क्लब के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया |

3 सेट तक चले इस मुकाबले में पहले सेट में त्रिवेणी क्लब ने 25 - 22 से जीत हासिल की वही दूसरे सेट में बसोना ने जबरदस्त वापसी करते हुए सेट 25 - 20 से अपने नाम किया |

अंतिम और निर्णायक सेट में त्रिवेणी क्लब के खिलाडियों ने शरू से ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बसोना को एकतरफा सेट में 25 -14 से हराकर मुकाबले में जीत हासिल की |

इसी जीत के साथ त्रिवेणी क्लब ने प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश पा लिया जहाँ शुक्रवार को टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी |

Posted by Amit Barwal





loading...
Post a Comment Using Facebook