22 October 2015

20 साल के इतिहास में पहली बार ऊटपुर वॉलीबॉल टीम अपने होम ग्राउंड पर हारी | कुटला ने 3 -2 से जीती प्रतियोगिता

ऊटपुर : ऊटपुर गाँव में हुई वॉलीबॉल ट्रॉफी में स्थानीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है | फाइनल मुकाबले में जाफना क्लब कुटला ने 3 -2 ऊटपुर टीम को हराया |

जाफना क्लब कुटला के युवा खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन कर पहली बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया |

ऊटपुर गाँव के 200 साल के इतिहास में पहली
बार ऊटपुर की टीम को हार का सामना करना पड़ा है |

इस खराब प्रदर्शन के कारण सीनियर खिलाड़ियों पर गाज गिरना तय है | ऊटपुर टीम के अधिकतर खिलाडी फॉर्म में नही दिखे इस लिए मैच का नतीजा ऊटपुर के पक्ष में नही आया |

हार का एक मुख्य कारण स्टार खिलाड़ियों की उनुपस्तिथि भी है |

इस हार से अगले महीने बणान्दर में होने वाले वॉलीबॉल मैच की तैयारियों को गहरा झटका लगा है

टीम मैनेजमेंट बणान्दर में होने वाले मैच के लिए नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है वही सीनियर खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड सकता है|

हार के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है | अमन कमेटी ऊटपुर के प्रधान पप्पू द्वारा खिलाड़ियों को सुरक्षा कारणों से अगले दो दिनों तक घर से न निकलने की हिदायत दी गयी है |

Posted by Happy Barwal





loading...
Post a Comment Using Facebook