लडभड़ोल : सावन मास के प्रथम सोमवार को आज नागेश्वर युवक मण्डल लडभडोल के युवाओं ने लडभडोल बस स्टैण्ड पर खीर के भण्डारे का आयोजन किया। नागेश्वर युवक के प्रधान चन्दन हिमाचली ने बताया कि नागेश्वर युवक मण्डल हर वर्ष सावन मास में भण्डारों का आयोजन करता आया है।
लड़कियों ने भी लिया भाग
इस भंडारे में लडभड़ोल आने-जाने वाले राहगीरो को प्रसाद वितरित किया गया। युवक मण्डल के सदस्यों ने व्यापारियों व गाडियों के अन्दर बैठे लोगों को भी खीर का प्रसाद बांटा। इस मौके पर गाँव की कई लड़कियों ने भी भाग लिया। युवक मंडल के सदस्यों में भंडारे को लेकर काफी उत्साह देखा गया। सभी सदस्य उत्साह के साथ भण्डारा वितरण में लगे रहे। यह सिलसिला काफी देर तक जारी रहा।
इन्होने दिया योगदान
इस धार्मिक कार्य में युवक मण्डल के आशीष शर्मा, आदित्य उपाध्याय, आकाश पार्थ, शिवम् शर्मा, सृजन शर्मा, अंकित शर्मा, संजीव उपाध्याय, आंचल शर्मा, महेश उपाध्याय, मुनीश राजपूत, श्रेया शर्मा, आस्था, साक्षी, शिवंशी, अक्षू व सूचिका शर्मा ने अपना सहयोग दिया। इस धार्मिक कार्य में महामाया सभा लडभडोल, ब्राहमण सभा व महिला मण्डल लडभडोल के सदस्यों का भी सहयोग रहा।
वीडियो और तस्वीरें देखें :
लडभडोल बस स्टैण्ड पर खीर के भण्डारे का आयोजन करते युवक मण्डल के सदस्य।
Post a Comment Using Facebook