लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील के ऊटपुर-लडभड़ोल पर सड़क के अचानक धंस जाने से गुजर रही एक गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। भारी बारिश के कारण सड़क धंसी है। यह हादसा भ्रां से थोड़ा आगे बुधवार लगभग शाम 4 : 30 के आसपास हुआ है।
बताया जा रहा है कि जहां ये हादसा हुआ वहां बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा सड़क पर गिरा हुआ है। गाडी मलबे के ऊपर से गुज़र रही थी तभी निचली तरफ से सड़क धंस गयी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि सड़क यदि और अधिक धंसी होती, तो नुकसान ज्यादा हो सकता था। फ़िलहाल गाडी एक तरफ झुककर सड़क पर ही फंसी हुई है।
गाडी फसने से सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप्प है। ऊटपुर की तरफ जाने वाली बस भी सड़क के किनारे खड़ी कर दी गयी थी। यह गाडी ऊटपुर से लडभड़ोल की तरफ जा रही थी। इससे पहले आज सुबह भी तेंन के पास मलबा गिरने से यह मार्ग लगभग 3 घंटे तक अवरुद्ध रहा था।
देखे तस्वीरेँ :
(Latest visuals from the Spot)
झुकी हुई गाडी
हो सकता था बड़ा हादसा
सड़क पर गिरा है मलबा
Post a Comment Using Facebook