लडभड़ोल/बनांदर : रविवार सुबह लडभड़ोल के बनांदर में स्थित अखिलेश्वर महादेव मंदिर में बरसात से पहले सफाई अभियान चलाया गया। अखिलेश्वर महादेव विकास समिति व बनांदर गांव के स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर उगी हुई घास को उखाड़ा व अन्य साफ-सफाई करके कूड़ा-कचरा इक्क्ठा किया।
इस सफाई अभियान बनांदर गांव के लगभग 30 से 35 पुरुषों व महिलाओं ने भाग लिया। इनमे में 5 साल से 75 साल तक आयु के बीच के लोग शामिल रहे। सभी लोगों ने मंदिर के आसपास व परिसर में फैली प्लास्टिक व पॉलिथीन की थैलियों को इकट्ठा किया।
अखिलेश्वर महादेव विकास समिति की स्थापना लगभग पांच साल पहले हुई थी। इस समिति द्वारा मंदिर के चारों तरफ सुरक्षा दीवार का निर्माण भी करवाया गया है। आपको बता दे की अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर बस स्टैंड के पास स्थित है। यहां हर साल 10, 11 व 12 अप्रैल को मेला भी आयोजित किया जाता है।
ये लोग रहे उपस्थित
इस सफाई अभियान के मौके पर अखिलेश्वर महादेव विकास समिति के प्रधान कालिदास सहित अच्छर सिंह, कुलदीप, सब्रता राम, मनोहर सिंह, देशराज, धर्म सिंह, अमर सिंह, बेनी, ओम प्रकाश, महेंद्र सिंह, दूलो राम, प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, बलवन्त सिंह, पंकज, बलदेव सिंह मौजद रहे। ग्राम पंचायत ममान-बनांदर के उप-प्रधान व वार्ड मेंबर तथा पीहड बेहड़लु पंचायत के पूर्व उप-प्रधान सुरेश ने भी इस सफाई अभियान में सराहनीय योगदान दिया।
देखें तस्वीरें :
सफाई अभियान की तस्वीरें -1
सफाई अभियान की तस्वीरें -2
सफाई अभियान की तस्वीरें -3
सफाई अभियान की तस्वीरें -4
सफाई अभियान की तस्वीरें -5
Post a Comment Using Facebook