22 October 2015

त्रिवेणी के बाद अब कुड्ड महादेव की शानदार डॉक्यूमेंट्री फिल्म के साथ वापस लौटे वीरेन ठाकुर

लडभड़ोल/कुड्ड : लडभड़ोल देवभूमि है। यहां कई देवी देवताओं के प्राचीन मान्यताओं के मंदिर हैं, वहीँ लडभड़ोल में सबसे ज्यादा पूजे जाने वाले भगवान शिव के बहुत से प्राचीन मंदिर हैं, जहाँ भोले के भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन आज हम आपको लडभड़ोल के इस शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी गिनती लडभड़ोल के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में होती है। हम बात कर रहें है लडभड़ोल तहसील में स्थित कुड्ड महादेव मंदिर की।

वीरेन ठाकुर ने अपने दोस्त शुभम के साथ मिलकर तैयार की डॉक्यूमेंट्री
कुड्ड नामक स्थान पर स्थित यह मंदिर कुड्ड महादेव मंदिर के नाम से मशहूर है। यह मंदिर एक बड़ी सी पहाड़ी के नीचे बना हुआ है। इसके अलावा भी इस मंदिर की कई खास बातें हैं। इस मंदिर की खास बातों को बताते हुए लडभड़ोल तहसील के भैला गांव निवासी वीरेन ठाकुर ने अपने दोस्त शुभम के साथ मिलकर एक वीडियो डॉक्यूमेंट्री तैयार की है जिसमे उन्होंने इस मंदिर के इतिहास के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारियां विस्तार के साथ साँझा की है।

हाई डेफिनेशन कैमरे से बनाई गयी इस वीडियो में उन्होने मंदिर परिसर से लेकर पास में गुफाओं में स्थित प्राकृतिक शिवलिंगों को भी दर्शाया है। वीरेन ठाकुर इससे पहले त्रिवेणी महादेव मंदिर के इतिहास के बारे में भी एक वीडियो बना चुके है। यह वीडियो देखने के बाद आपको कुड्ड महादेव की यात्रा करने की अनुभूति होगी। आपको लगेगा की आप खुद कुड्ड महादेव के दर्शन कर रहें हो। अगर आप कुड्ड महादेव के भक्त है तो आपको यह वीडियो जरूर देखनी चाहिए।

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे :





loading...
Post a Comment Using Facebook