लडभड़ोल : लडभड़ोल का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक शीतला शारदा माता मंदिर दलेड़ का दो दिवसीय मेला सोमवार को संपन्न हो गया। मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता लडभड़ोल क्षेत्र के गांव गोलवां निवासी उद्योगपति प्रकाश चंद राणा ने की। प्रकाश राणा ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की अनमोल धरोहर हैं, इन्हें संजोए रखने के लिए हर वर्ग को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित
उन्होंने मेला कमेटी को 21000 रुपये की राशि प्रदान की। जबकि करीब 12 महिला मंडलों को राणा ने 1100-1100 रुपये प्रदान किए। मेले में वालीबॉल, रस्साकसी, मटका फोड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि करवाए गए।
विजेता टीमों को बांटे इनाम
वालीबॉल में विजेता रही बसोना की टीम को प्रकाश राणा ने 3100 व उपविजेता ऊटपुर टीम को 2100 रुपये दिए, वहीं अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। इससे पहले मेला कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
कई गणमान्य रहे उपस्थित
इस मौके पर स्थानीय जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा, दलेड़ पंचायत प्रधान तुलसी राम, उपप्रधान संजीव मेहता, अशोक सोनी, राजीव राय, विजय चौहान, चूहड़ सिंह, देसराज, नत्थू राम मेहता, ज्योति प्रकाश आदि मौजूद रहे।
मेले की तस्वीरें -1
उप-विजेता ऊटपुर टीम के खिलाडी
टीमों को समान्नित करतेहुए मुख्यतिथि
Post a Comment Using Facebook