सिमस : लडभड़ोल तहसील के सिमस गांव में शनिवार 10 जून से लडभड़ोल क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिए दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में अंडर-19 तथा सीनियर टीमों के मैच आयोजित करवाए जायेंगे। प्रतियोगिता के सभी मैच राजकीय उच्च पाठशाला सिमस के मैदान में खेलें जायेंगे।
खिलाडियों को मिलेगा खाना
इस प्रतियोगिता का आयोजन युवक मंडल सिमस तथा गांववासियों द्वारा करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के लिए खाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। युवक मंडल सिमस के सदस्य खेलों के प्रति काफी गंभीर है और वे चाहते है कि लडभड़ोल तहसील के प्रतिभावान खिलाडी ऐसी प्रतियोगिताएं में भाग लेने के लिए आगे आए।
विजेता तथा उप-विजेता को मिलेंगे उचित इनाम
प्रतियोगिता के आयोजकों ने लडभड़ोल.कॉम से बात करते हुए बताया कि विजेता तथा उप-विजेता टीमों को उचित नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होने लडभड़ोल तहसील के सभी खिलाडियों से प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शित करने का आह्वान किया है। आयोजकों ने लडभड़ोल तहसील के सभी वॉलीबाल प्रेमी दर्शकों को मैच देखने के लिए सिमस आने का निमंत्रण दिया है।
समापन समारोह में गोकुल बुटेल होंगे शामिल
रविवार को होने वाले प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के IT सलाहकार गोकुल बुटेल बतौर मुख्यतिथि शामिल होंगे। मुख्यतिथि विजेता व उप-विजेता टीमों के खिलाडियों को सम्मानित करेंगे। इस प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा युवक मंडल सिमस के सदस्य पूरी मुस्तैदी से व्यवस्थाओं में जुटे हुए है। प्रतियोगिता के आयोजन की सफलता के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों में सम्पर्क किया जा सकता है :
Vivek Jaswal : 9817681764
Kartik Jaswal : 9625443039
Goldy Jaswal : 7888469313
22 October 2015
सिमस में 10 जून से खेली जाएगी अंडर-19 व सीनियर टीमों की वॉलीबाल प्रतियोगिता, खाना-फ्री
loading...
Post a Comment Using Facebook