लडभड़ोल : मंगलवार दोपहर बाद लडभड़ोल तहसील के सभी क्षेत्रों में मौसम मेहबान हो गया है। गत तीन-चार दिन से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को आज प्री-मानसून की भारी बारिश और ओला वृष्टि ने फिलहाल पुरे लडभड़ोल में तेज गर्मी से निजात दिला दी है। पुरे लडभड़ोल में मौसम सुहावना हो गया है। काले घने बादल, बारिश और तेज हवाओं के साथ हुए भारी बारिश से मौसम के तापमान में भारी गिरावट आई है जिसके चलते लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली है।
पारा 43 से 23 पर पहुंचा
सोमवार को लडभड़ोल में तापमान 43 डिग्री पार तक चला गया था लेकिन प्री मानसून की बारिश के बाद मंगलवार शाम को तापमान में 20 डिग्री की गिरावट आई है। तापमान लुढ़क कर 23 डिग्री तक आ गया है। बारिश के दौरान लोग सड़कों पर निकल आए। बारिश होने से लोगों को गर्मी की तपिश से काफी राहत मिली।
हर एक कोना पानी से तरबतर
मंगलवार को दोपहर बाद लगभग 3 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश से लडभड़ोल तहसील का हर एक कोना पानी से तरबतर हो गया। लडभड़ोल मार्किट में इतनी बारिश हो रही कि कई लोग बाजार में ही फंस गए। कई क्षेत्रों में बारिश अब भी जारी है। लोगों ने घर से बाहर निकलकर इस बारिश का लुफ्त उठाया।
सूखती खेती के लिए वरदान
यह बारिश किसानों के लिए भी फायदेमंद हैं। खेत पानी से भर गए है। तेज़ हवाओं के साथ हुई इस बारिश ने लोगों को खुश तो किया ही साथ ही इस बारिश ने सूखती खेती के लिए आस भी जगा दी। खेती के लिए बारिश ही एक मात्र विकल्प है।
अगर आप इस वक़्त लडभड़ोल में मौजूद नहीं है तो आप वीडियो देखकर बारिश की फील ले सकते है। देखे वीडियो
भारी बारिश के दौरान लिए गए फोटो-1
भारी बारिश के दौरान लिए गए फोटो-2
भारी बारिश के दौरान लिए गए फोटो-3
भारी बारिश के दौरान लिए गए फोटो-4
भारी बारिश के दौरान लिए गए फोटो-5
भारी बारिश के दौरान लिए गए फोटो-6
भारी बारिश के दौरान लिए गए फोटो-7
भारी बारिश के दौरान लिए गए फोटो-8
Post a Comment Using Facebook